Delhi News: दिल्ली में नाबालिग ने चार दोस्तों के साथ मिलकर की थी महिला की हत्या, पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा
दिल्ली पुलिस ने 18 दिन पहले हुई एक महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक एक 17 वर्षीय लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले महिला से लूटपाट की और फिर उसकी हत्या कर दी.
Delhi News: बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy) के एक पार्क से 25 वर्षीय महिला का शव बरामद होने के अठारह दिन बाद, पुलिस (Police)ने एक 17 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने अपने चार दोस्तों के साथ पहले महिला से लूटपाट की और फिर उसकी हत्या कर दी. वहीं आरोपियों के अनुसार, वे सभी जयपुर (Jaipur) की एक फैक्ट्री में एक साथ काम करते थे, जहां उनमें से एक ने महिला से मुलाकात की. शादी का झांसा देकर आरोपी उसे दिल्ली (Delhi) ले गया, जहां सभी ने पहले उसके जेवर और नकदी लूट लिए और फिर चाकू मारकर हत्या कर दी.
7 फरवरी को मिला था महिला का शव
वहीं पुलिस के मुताबिक, 7 फरवरी को शाहबाद डेयरी के एक पार्क में एक महिला के शव के पड़े होने की सूचना मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला के शरीर पर चाकू के कई वार मिले. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने कहा कि एक 17 वर्षीय किशोर को रोहिणी से पकड़ा गया है.
आरोपी लड़के ने पुलिस पूछताछ में बताई घिनौनी करतूत
डीसीपी (बाहरी-उत्तर) ने बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए लड़के ने सारी करतूत बयां कर दी. उसने पुलिस को बताया कि वह और उसके दोस्त एक कारखाने में काम करने जयपुर गए थे. वहां उनकी मुलाकात एक महिला से हुई. उसके एक दोस्त ने उसके साथ संबंध विकसित किए. किशोर ने बाद में स्थानीय परंपराओं के अनुसार उससे शादी भी कर ली. इसके बाद 6 फरवरी को, वे सभी उसे लूटने के इरादे से दिल्ली लौटे और महिला के जेवर, नकदी लूटने के बाद उन्होंने उस पर चाकू से कई वारकर उसकी हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें
Delhi Metro: पिंक और मैजेंटा लाइन पर चलेंगी 39 नई Metro ट्रेनें, यात्रियों की मिलेगी ये सुविधा