Delhi Crime: पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार को हुई एक 75 वर्षीय बिल्डर की हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. शख्स की चाकूओं से कई बार हमला कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया कि इस हत्या में शामिल एक संदिग्ध को उसके मेट्रो कार्ड के माध्यम से ट्रैक किया गया और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उसे पकड़ लिया गया. वहीं पुलिस दूसरे संदिग्ध की तलाश में मंगलवार देर रात तक छापेमारी करती रही. हत्या का दूसरा संदिग्ध बाहरी-उत्तरी दिल्ली का निवासी है. वहीं सूत्रों ने बताया कि दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है.
पकड़ा गया संदिग्ध नाबालिग
पुलिस ने मेट्रो स्टेशन से पकड़े गए संदिग्ध के किशोर (नाबालिग) होने का दावा किया है. पुलिस ने कहा कि वजीराबाद में रहने वाले उसके परिवार से मांगे गए दस्तावेजों से उसकी उम्र की पुष्टि की जा रही है.
बिल्डर की हत्या कर 50 लाख लेकर फरार हो गए थे आरोपी
जुपिटर बिल्डर्स के निदेशक राम किशोर अग्रवाल की रविवार को लूटपाट के दौरान हत्या कर दी गई थी. दोनों हमलावर शनिवार रात करीब 10 बजे फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अपाचे बाइक से उसके घर पहुंचे थे. उनके बंगले के पास बाइक खड़ी करने के बाद वे सिविल लाइन्स मेट्रो स्टेशन तक गए और वहां से बाहरी दिल्ली के एक स्टेशन सहित कई जगहों पर गए. इसी दौरान उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वे दिल्ली विश्वविद्यालय और मेट्रो स्टेशन के अलावा बाहरी-पूर्वी दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए, जहां दूसरा संदिग्ध रहता है.
लूट का विरोध करने पर कर दी हत्या
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी शनिवार देर रात एक ऑटो को वापस सिविल लाइंस ले गए क्योंकि तब तक मेट्रो बंद हो चुकी थीं. जब अग्रवाल ने लूटपाट का विरोध किया तो उन्होंने कथित तौर पर उनपर हमला कर दिया और 50 लाख रुपए लेकर फरार हो गये. मोहल्ले के एक गार्ड ने उन्हें देखा और उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे भागने में सफल रहे.
मेट्रो कार्ड की मदद से पुलिस ने दबोचा संदिग्ध
पुलिस ने कहा कि उन्होंने मेट्रो अधिकारियों की मदद लेकर संदिग्ध के मेट्रो कार्ड की पहचान की आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की.मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल उसने मेट्रो स्टेशन में एंट्री करने के लिए लिया था. मेट्रो अधिकारियों की मदद से कार्ट को सर्विलांस पर रखा गया और जैसे ही आरोपी ने मंगलवार को दोबारा कार्ड का इस्तेमाल किया अधिकारियों ने पुलिस को सतर्क कर दिया. पुलिस ने कार्ड को ट्रैक किया और संदिग्ध को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर धर दबोचा. इसके बाद उसे पूछताछ के लिये ले जाया गया.इससे पहले पुलिस सीसीटीवी कैमरों में संदिग्धों को ढूंढने में कामयाब रही थी, लेकिन मास्क पहनने के कारण उनकी ठीक से पहचान नहीं हो पा रही थी. फुटेज में वह अपराध स्थल से भागते हुए दिखाई दे रहे थे.
यह भी पढ़ें:
Delhi Park: दिल्ली के 56 प्रतिशत पार्क बदहाल, केजरीवाल सरकार दूर करेगी बदहाली