Delhi News: दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी जिले में बदमाशों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया. विशेष अभियान की वजह से अक्टूबर महीने में पुलिस को भारी सफलता मिली, स्नेचिंग, लूट, चोरी के मामलों में कमी दर्ज की गयी. पुलिस ने बदमाशों पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया.
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि स्नेचिंग के मामले में 39 फीसद, लूट के मामले में 24 फीसद और वाहन चोरी के मामले में 13 फीसद की कमी आई है. अपराध में कमी का नतीजा अक्टूबर 2023 के आंकड़ों से तुलना करने पर निकला.
31 दिनों में कुल 253 लुटेरा, झपटमार, चोरों की गिरफ्तारी की गयी. आरोपियों के कब्जे से 50 मोबाइल, 59 दोपहिया वाहन, कैश, 4 सोने की चेन, 3 चाकू, पानी का मीटर, इनवर्टर, बैटरी बरामद किये गये. डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस अक्टूबर महीने में लूट के 21, झपटमारी के 30, चोरी के 7 और सेंधमारी के 209 मामले सुलझाये.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आर्म्स एक्ट के 36, आबकारी अधिनियम के 39, जुआ अधिनियम के 10 और एनडीपीएस अधिनियम के 03 मामले दर्ज किए गए. उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट में 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से 04 देशी पिस्तौल, 32 चाकू और 07 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इसी तरह आबकारी अधिनियम में 46 लोगों की गिरफ्तारी हुई.
त्योहारी सीजन में रंग लायी पुलिस की मुहिम
आरोपियों के कब्जे से 8028 क्वार्टर अवैध शराब और 617 बीयर बरामद की गई. जुआ अधिनियम के 10 मामलों में 26 लोगों को पकड़ा गया. आरोपियों के कब्जे से 3,26,400 रुपये बरामद किए गए. एनडीपीएस अधिनियम के 03 मामलों में 06 लोगों की गिरफ्तारी हुई. आरोपियों के कब्जे से 151 ग्राम हीरोइन और 1.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 1782 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.
डीसीपी ने बताया कि त्योहारी सीजन में बाजारों और अधिक भीड़ वाले क्षेत्रों की बीडीएस और डॉग स्क्वायड के माध्यम से गहन जांच की गई. पुलिस ने बाजारों में ऐलान कर लोगों को सावधाी के प्रति सजग भी किया.
ये भी पढ़ें-
Yamuna Water: 'सरकार काम करती तो...', दिल्ली के मछुआरों ने बताई यमुना के गंदे पानी की हकीकत