Gangster Lawrence Bishnoi News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नक्शेकदम पर चलने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाया था जाल
Criminals Arrested:दिल्ली पुलिस ने पंजाब के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ दिखाकर इन दोनों भाईयों ने कई अपराधों को अंजाम दिया था.
Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अमृतसर (Amritsar) के पास मजीठा में हत्या के दो मामलों में वांछित पंजाब के दो अपराधियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. शुक्रवार को एक अधिकारी ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी भाई बताए जा रहे है. जिनकी पहचान हीरा सिंह (27) और लखमीर सिंह (24) के रूप में हुई है, दोनों पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) के निवासी हैं. पुलिस ने कहा कि मई 2022 में सिद्धू मूसेवाला की जघन्य हत्या के बाद हीरा सिंह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) पर मोहित हो गया था.
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बनकर लोगों से ऐठता था पैसे
हीरा सिंह कुख्यात बिश्नोई गिरोह का सदस्य बनकर पंजाब के व्यापारियों से पैसे ऐंठने का प्रयास कर रहा था. हीरा सिंह पंजाब के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, छिनैती और आर्म्स एक्ट के मामलों में भी वांछित है. विशेष प्रकोष्ठ के पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन सिंह के अनुसार 28 दिसंबर को विशिष्ट सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो अपराधी जो पंजाब के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित हैं, दिल्ली के मेहरम नगर इलाके में अपराध करने की नीयत से छिपे हुए हैं.
दोनों भाईयों ने मिलकर की थी पंजाब पुलिस के होमगार्ड की हत्या
अधिकारी ने कहा कि उसके बाद हमने पुलिस टीम का गठन किया गया और शिनाख्त के बाद, हीरा सिंह को दिल्ली के मेहरम नगर के पास टी-प्वाइंट पर रोका गया और सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर लखमीर सिंह को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के पास एल एंड टी कंस्ट्रक्शन साइट से पकड़ा गया. इसी साल मार्च में हीरा सिंह ने अपने भाई लखमीर सिंह और साथियों के साथ मिलकर पंजाब पुलिस के एक होमगार्ड की हत्या कर दी थी. एक अन्य घटना में 4 जून को गुरदासपुर जिले के निवासी सुखविंदर सिंह जो एक्सप्रेस पीस जोमैटो में डिलीवरी बॉय काम करता था उसे हीरा सिंह ने मौत के घाट उतार दिया था.
यह भी पढ़ें: मौलाना सुहैब कासमी का बड़ा बयान, दूसरे धर्म में शादी करने से होती है ज्यादा लड़ाईयां और फिर होते है टुकड़े- टुकड़े