Delhi News: सोशल मीडिया पर 'देश विरोधी' पोस्ट कर रहा था युवक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
Delhi Crime: नदीम अली ने देश में गृहयुद्ध की जरूरत बताते हुए सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ टिप्पणी की थी. इसका स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था.
![Delhi News: सोशल मीडिया पर 'देश विरोधी' पोस्ट कर रहा था युवक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार Delhi Police Special Cell arrested Nadeem Ali for posting hate Post on social media Delhi News: सोशल मीडिया पर 'देश विरोधी' पोस्ट कर रहा था युवक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/13/18063e8f52df08f92994ae1bb52d01311723537949000489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 'देश विरोधी' ट्वीट करने वाले नदीम अली नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. नदीम अली सोशल मीडिया पर 'देश में गृहयुद्ध होना चाहिए, इसकी जरूरत है' जैसे ट्वीट किए थे, जिसकी शिकायत एक वकील ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में की थी.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अली को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नदीम अली को शनिवार (10 अगस्त) को IFSO यूनिट की टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की. सोमवार को उसे एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
नदीम ने की थी ये टिप्पणी
आरोप है कि नदीम अली ने देश में गृहयुद्ध की जरूरत बताते हुए सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ टिप्पणी की थी. इसका स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद अली के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था. नदीम ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि 'देश में गृहयुद्ध होना चाहिए, इसकी बहुत जरूरत है."
नदीम ने आगे लिखा कि "नागपुरी संतरों के खिलाफ आर पार की लड़ाई होनी चाहिए, आर पार की लड़ाई में प्रधानसेवक देश छोड़कर भाग जाएगा, पूरा देश संघियों से खार खाया बैठा है." नदीम की यह टिप्पणी ऐसे समय पर वायरल हुई जब पड़ोसी देश बांग्लादेश में उथल पुथल और अराजकता की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, नदीम का कहना था कि उसकी यह टिप्पणी पुरानी थी और उसने तुरंत डिलीट कर दिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)