दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरस्टेट आर्म्स सप्लायर सिंडिकेट का किया भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार
Delhi Crime News: हथियार सप्लाई करने वाले गैंग पर दिल्ली पुलिस लगातार काम कर रही थी. पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में कारतूस लाया जा रहा है.
Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले इंटरस्टेट गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम छोटे कुमार और दिनेश है. ये दोनों मध्य प्रदेश से हथियारों का झखिरा लेकर दिल्ली आये थे. जहाँ इन्हें इन हथियारों को एक मीडिएटर की मदद से बदमाशों और गैंगस्टर को बेचना था. पुलिस ने इनके पास से 15 पिस्तोल औऱ 30 कारतूस बरामद किए है.
धौलाकुंआ इलाके से हुई गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस लगातार राजधानी दिल्ली में हथियार सप्लाई करने वाले गैंग पर काम कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि एमपी से भारी मात्रा में कारतूस लेकर 2 लोग राजधानी दिल्ली के लिए निकले हैं जिन्हें धौला कुआं इलाके से गुजरना था. पुलिस ने ट्रैप लगाकर इन दोनों बदमाशों को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल 7-7 हजार रुपये में और सिंगल शॉट गन एक- एक हजार रुपये में लेकर दिल्ली लाते थे. इन्हें यहां पर बदमाशों और गैंगस्टर को 25 बच्चे हजार रुपए के हिसाब से बेचा जाता था.
नेटवर्क को तोड़ने में लगी है पुलिस
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ समय से गैंगवार की कई घटनाएं सामने आई है. हाल ही में दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के अंदर भी एक गैंग के सदस्यों ने दूसरे गैंग के बदमाश जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी . जिसके बाद से ही पुलिस ने दिल्ली में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गैंग पर भी कार्यवाही करना शुरू कर दिया था. इसी नेटवर्क पर काम करते हुए पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद इन दोनों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.
नए साल में दिल्ली के लोगों को ये बड़ी सौगात दे सकती है केजरीवाल सरकार, जानें कैसे होगा फायदा?
पिता किराना दुकानदार, अब बेटा खेलेगा वर्ल्डकप, जानिए किसने की थी भविष्यवाणी?