Terror Plan: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में आतंक का 'गठजोड़', ISI का 'प्लान दहशत' डिकोड
दिल्ली पुलिस को टेरर लिंक का शक उस समय हुआ जब लोगों ने बताया कि नौशाद और जग्गा ने कुछ दिनों पहले फ्रिज खरीदा और उसके दो दिन बाद उसे वापस ले जाते हुए भी देखा.
Delhi Terro Plan: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के जश्न से ठीक 12 दिन पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police) ने देशभर में दहशत फैलाने की पाकिस्तानी (Pakistan) खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की प्लान दहशत (plan dahshat) को डिकोड कर सबको चौंका दिया है. साथ ही आईएसआई की हरकत उल अंसार और खालिस्तान टाइगर फोर्स के जरिए बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की उसकी मंशा को भी विफल कर दिया. अभी तक की जानकारी के मुताबिक प्लान दहशत के पीछे आईएसआई की मंशा हिन्दुस्तान के लोगों में आतंक का भय फैलाना हो सकता है. खास बात यह है कि इस आतंकी प्लान को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की सरपरस्ती में तैयार किया गया था.
दरअसल, कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने जहांगीर पुरी से दो संदिग्ध आंतकी को गिरफ्तार किया था. दोनों से मिली सूचना के आधार पर डीपीएससी की टीम ने शनिवार को दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो हैंड ग्रेनेट, पिस्टल और गोलियां बरामद की थी. पूछताछ के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि दोनों को संबंध आंतकी संगठन हरकत उल अंसार और खालिस्तान टाइगर फोर्स से है.
पाकिस्तान में बैठा है नौशाद का हैंडलर
नौशाद पाकिस्तान के आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा है. उसका हैंडलर पाकिस्तान में बैठा है. वहीं जगजीत विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला से जुड़ा है जो खालिस्तान टाइगर फोर्स का आतंकी और पंजाब का गैंगस्टर है. इतना ही नहीं, गिरफ्तार दोनों संदिग्ध आतंकी के बारे में सूचना ये भी मिली है कि उन्होंने एक शख्स को गला रेतकर मारा और उसका वीडियो भी बनाया. वीडियो को दोनों ने अपने हैंडलर को भी भेजा.
ऐसे आया इस मामले में नया मोड़
शनिवार को इस मामले में नया मोड़ उस समय आ गया जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने शनिवार को भलस्वा डेयरी में छापेमारी की और स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों आरोपी पिछले कुछ दिनों से यहां आकर किराए पर रहने लगे थे. स्थानीय लोगों ने ये भी बताया कि कुछ दिनों पहले एक फ्रिज लाया था. फिर, इन लोगों को फ्रिज चुपके से वापस ले जाते हुए भी देखा गया. पूछने पर बताया कि फ्रिज खराब हो गया है और जिससे खरीदा, उसी को लौटा दिया. इसके बाद पुलिस का शक और गहरा हो गया. पुलिस ने तुंरत फारेंसिक टीम को बुलाया. फारेंसिक टीम को दोनों के कमरे से खून के धब्बे मिले.
अब इस एंगल पर काम कर रही है स्पेशल टीम
इसके बाद पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर जब भलस्वा डेयरी नाले पर खोजबीन की तो तीन टुकड़ों में एक शख्स के शव बरामद हुए. पुलिस को शक है कि नौशाद और जग्गा ने ही मृतक की हत्या की और फ्रिज में शव को टुकड़ों में काटकर रखने के बाद यहां लाकर फेंक दिया. पुलिस को शक है कि हत्यारोपियों ने मृतक की हत्या करने के बाद आतंकी हैंडलर को ही वीडियो भेजा है. पुलिस की जांच फिलहाल इसी एंगल पर आगे बढ़ रही है. साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि रिपब्लिक डे पर आईएसआई की योजना क्या करने की थी?
बता दें कि नौशाद पाकिस्तान के आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा है. इसका हैंडलर पाकिस्तान में बैठा है. वहीं जगजीत उर्फ जग्गा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला से जुड़ा है. डल्ला खालिस्तान टाइगर फोर्स का आतंकी और पंजाब का गैंगस्टर है.