Delhi: गैंगस्टर्स को आर्म्स सप्लाई करने पहुंचे सप्लायर को स्पेशल स्टाफ ने पकड़ा, 12 अवैध हथियार समेत स्कूटी बरामद
Delhi Police Arrested Illegal Weapon Supplier: डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 7 अवैध हथियार और एक स्कूटी जब्त की गई है. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने 5 अवैध हथियारों की खेप बरामद की है.
Illegal Weapon Supplier: दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ पुलिस (Delhi Police) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और यूपी (UP) के अपराधियों को हथियारों की सप्लाई करने वाले एक इंटर स्टेट आर्म्स सप्लायर (Inter State Arms Supplier) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली में कुछ गैंग के बदमाशों को हथियार पहुंचाने आया था. जहां वो साउथ स्पेशल स्टाफ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, शेरदिल के रूप में हुई है. ये यूपी के मेरठ का रहने वाला है.
12 अवैध हथियार बरामद
डीसीपी चंदन चौधरी के अनुसार, इसके कब्जे से 7 अवैध हथियार सहित हथियारों के सप्लाई में प्रयुक्त एक स्कूटी जब्त की गई है. इसके साथ ही इसकी निशानदेही पर पुलिस ने 5 अवैध हथियारों की खेप बरामद की है. आरोपी पर मेरठ, यूपी के अलग-अलग थानों में आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे 4 आपराधिक मामले चल रहे हैं.
स्पेशल स्टाफ पुलिस पड़ी थी पीछे
डीसीपी ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई और इसके सप्लायरों पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एसआई धर्मेंद्र, एएसआई मनोज, जुगनू, हेड कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र, अनूप और लकमी की टीम का गठन किया गया था. ये सभी ऐसे आरोपियों पर नजर रखने का काम करते हैं.
सूत्रों से मिली थी सूचना
पुलिस टीम लगातार अवैध हथियारों के सप्लायरों के बारे में जानकारी जुटाकर उनकी पकड़ के लिए लगी हुई थी. इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ पुलिस को गुप्त सूत्रों से एक खुफिया जानकारी प्राप्त हुई. जिसमें उन्हें अवैध हथियारों के एक सप्लायर के हथियारों की डिलीवरी के लिए एमबी रोड होते हुए साकेत के मंदिर मार्ग स्थित जे ब्लॉक के पास आने की सूचना मिली थी.
ट्रैप लगा कर पुलिस ने दबोचा
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने ट्रैप लगा कर वहां पहुंचे स्कूटी सवार को दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान मेरठ के शेरदिल ग्रुप में हुई. उसके कब्जे से पुलिस ने 7 गैरकानूनी फायर आर्म्स बरामद किए. इसके बाद पुलिस ने स्कूटी सहित जब कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया की वह यूपी से हथियारों की खेप लाकर दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सप्लाई करता था. वह काफी समय से हथियारों की सप्लाई कर रहा है. जल्दी और आसानी से पैसे कमाने की चाह में वो हथियारों के सप्लाई का काम करने लगा.
उसकी निशानदेही पर 5 और हथियार हुए बरामद
आरोपी से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी से 5 और अवैध हथियार बरामद किए. इस मामले में हापुड़, यूपी के सिंभावली थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.