Delhi Crime News: द्वारका से अवैध हथियारों का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, MP के इस शहर से हथियार लाकर Delhi-NCR में करता था सप्लाई
Crime News: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध हथियारों ( Illegal Arms Gang) का मास्टरमाइंड मध्य प्रदेश के भिंड अवैध हथियार लाकर दिल्ली में करता था सप्लाई.
Delhi Crime News Today: दिल्ली पुलिस की टीम बदमाशों पर नकेल कसने के लिए लगातार धरपकड़ अभियान चलाती रहती है. दिल्ली पुलिस की इस मुहिम से कभी ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी जाती है तो कभी लूटपाट और स्नैचिंग, या फिर साइबर क्राइम करने वाले गैंग का खुलासा होता है. इसी कड़ी में द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार सप्लाई करने वाले एक गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से आधा दर्जन कंट्री मेड पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
डीसीपी एम हर्षवर्षधन ने बताया कि जिले में बढ़ती अपराधों और अपराधियों की गतिविधियों को देखते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम को जेल से बाहर निकले अपराधियों की निगरानी के साथ दिल्ली के बॉर्डर से सटे राज्यों में सक्रिय बदमाशों की सक्रियता पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे. इसके अलावा पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के बारे में भी जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसके लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई बहादुर, एएसआई रासमुद्दीन, करतार, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, बचू सिंह और अन्य की टीम का गठन किया गया था.
गैंग का सदस्य ऐसे करता था क्रिमिनल्स को हथियारों की सप्लाई
लंबे अरसे से दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अपने सूत्रों को सक्रिय कर बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से भिंड मुरैना, मध्य प्रदेश के रहने वाले लवकुश नाम के एक शख्स के बारे के सूचना मिली जो विभिन्न गैंग के अपराधियों को अवैध हथियारों की सप्लाई में लिप्त था. जानकारी मिली थी हथियारों की सप्लाई के लिए एक गैंग द्वारका इलाके में आने वाला था. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने टेक्निकल टीम के साथ मैन्युअल सर्विलांस की सहायता से ट्रैप लगा कर इस काम में लिप्त लोगों को सीआरपीएफ स्कूल के पास से दबोच लिया. आरोपियों के पास से आधा दर्जन देशी कट्टा और दर्जन भर जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. फिलहाल, पुलिस टीम आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि हथियार को मध्य प्रदेश के भिंड में बनाया जाता है. वहां इस तरह के हथियार बनाने की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री है. फिर, वहां से हथियार मुरैना होते हुए राजधानी दिल्ली में पहुंचता है और आगे हथियारों को दिल्ली एनसीआर के क्रिमिनल तक पहुंचाया जाता है.
साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की छानबीन में जुट गई है. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरफ्तार किए गए हथियार तस्कर के साथ और कितने लोग इसमें शामिल हैं और हथियार कहाँ बनाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Mission 2024: पीएम मोदी को अल्पसंख्यकों में लोकप्रिय बनाने में जुटी BJP, लक्ष्य को साधने के लिए बनाई ये रणनीति