Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी पर पहरा, पुलिस कर रही पेट्रोलिंग, अब टैंकर माफियाओं की खैर नहीं
Delhi Water Supply: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मुनक नहर से पानी चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस से मुनक नहर की पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया था.
![Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी पर पहरा, पुलिस कर रही पेट्रोलिंग, अब टैंकर माफियाओं की खैर नहीं Delhi police started patrolling Munak Canal water after LG Vinai Saxena order Water Crisis Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी पर पहरा, पुलिस कर रही पेट्रोलिंग, अब टैंकर माफियाओं की खैर नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/728e2a8cfaf26a1586cebc69caffb6781718266186078645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Water Crisis News: करीब डेढ़ महीने से दिल्ली में जारी भीषण गर्मी की वजह से राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों के लोग गंभीर पानी संकट से जूझ रहे हैं. इस मसले को लेकर बीजेपी और आप नेताओं के बीच सियासी तकरार भी जारी है. इस बीच खबर सामने आई थी कि मुनक नहर से टैंकर माफिया पानी चोरी कर दिल्ली सरकार को चूना लगा रहे हैं.
इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पुलिस को आदेश दिया है कि वो मुनक नहर की पेट्रोलिंग करेंगे और पानी की चोरी रोके.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना की ओर से टैंकर माफियाओं पर नकेल कसने के मकसद से आदेश मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस ने मुनक नहर की पेट्रोलिंग शुरू कर दी है. अब मुनक से पानी की चोरी आसान नहीं होगा. ऐसा करने पर पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. pic.twitter.com/bzn9jOrZA5
— Dhirendra Mishra (@mdhirendra011) June 13, 2024
पुलिस ने शुरू की मुनक नहर की पेट्रोलिंग
दिल्ली के एलजी के आदेश पर पुसिल ने हरियाणा सरकार द्वारा मुनक नहर में छोड़े गए पानी की सख्त पेट्रोलिंग शुरू कर दी है. पुलिस यह कदम LG की ओर से दिल्ली पुलिस को नहरों की रखवाली का आदेश मिलने के बाद उठाया है. दिल्ली पुलिस ने मुनक नहर के पास बड़ा बंदोबस्त लगाया है और वहां पर दिल्ली पुलिस लगातार मुनादी भी करवा रही है.दिल्ली पुलिस का कहना है कि अगर किसी को मुनक नहर से पानी चोरी करते हुए पाया गया तो पुलिस नियमानुसार कार्यवाही करेगी.
इन इलाकों में पानी की किल्लत
बता दें कि प्रचंड गर्मी के बीच द्वारका, वसंत कुंज, महरौली, उत्तम नगर, नजफगढ़, मुंगेशपुर, अलीपुर, कंझावला, ओखला, बदरपुर, सोनिया विहार, करावल नगर, मयूर विहार, अशोक नगर, करोल बाग, आदर्श नगर, देवनगर, विकास नगर सहित दर्जनों इलाकों में पानी संकट से लोग जूझ रहे हैं. इस मसले पर दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में एक मामला भी लंबित है.
इस मामले में दिल्ली के जल मंत्री आतिशी का कहना है कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली के हिस्से के पानी में कटौती कर दी है. दिल्ली को पानी कम दिया जा रहा है. ऐसा बीजेपी नेताओं के इशारे पर हो रहा है. जबकि दिल्ली के लोग भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)