Delhi News: दिल्ली पुलिस की इस नई पहल से मिलेगी जीबी रोड की सेक्स वर्कर्स को मदद, बेहतर होगी जिंदगी
Delhi News: यहां सेक्स वर्कर्स अपनी शिकायत दर्ज कराएंगी और उन्हें रोजगार से जुड़ा कई तरह का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. पुलिस चाहती है कि महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने में किसी तरह की समस्या न हो.
Delhi News: दिल्ली के रेड लाइट इलाके जीबी रोड पर दिल्ली पुलिस ने सेक्स वर्कर्स (sex worker) की मदद के लिए पिंक बूथ शुरू किया है. यहां सेक्स वर्कर्स अपनी शिकायत दर्ज कराएंगी और उन्हें रोजगार से जुड़ा कई तरह का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. सेक्स वर्कर्स को यहां कई तरह की स्किल सिखाई जाएगी ताकि वे दूसरे काम कर सकें. यहां ग्राउंड फ्लोर पर उनके शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था है और पहले फ्लोर पर कई तरह की ट्रेनिंग दिए जानें की व्यवस्था की गई है.
महिलाओं की जिंदगी होगी बेहतर
कोरोना में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से सेक्स वर्कर्स का काम प्रभावित हुआ है. दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू की गई इस महिला केंद्रित पहल से सेक्स वर्कर्स की जिंदगी बेहतर होगी. इस पिंक बूथ को महिलाएं चलाएंगी. दिल्ली पुलिस चाहती है कि महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने में किसी तरह की समस्या न हो और उनकी शिकायतों पर समय रहते कार्रवाई की जाए. इसी को ध्यान में रखकर इसकी शुरुआत की गई है.
सेक्स वर्कर्स निकलना चाहती हैं बाहर
इस बूथ का उद्घाटन सेंट्रल दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान ने किया. इस पिंक बूथ में कंप्यूटर लगाए गए हैं. महिलाओं को इंटरनेट चलाना सिखाया जा रहा है. इससे यहां काम करने वाली सेक्स वर्कर्स में एक उम्मीद कि किरण जगी है कि अब वे नए काम सीखकर रोजगार पा सकेंगी. मजबूरी में बहुत सी महिलाएं यहां फंसी हैं जो यहां से बाहर निकलना चाहती हैं. पुलिस चाहती है कि महिलाएं सशक्त हों और उन्हें कुछ अच्छा कर गुजरने की प्रेरणा मिले.
ये भी पढ़ें:
Delhi News: दिल्ली के इस मेट्रो स्टेशन से जुड़ी बड़ी खबर, अगर आप भी करते हैं यात्रा तो पढ़ें यह खबर