Kanwar Yatra: दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित और सुविधाजनक कांवड़ यात्रा के लिए एक यात्री रजिस्ट्रेशन सिस्टम शुरू किया है.  मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने यह  जानकारी दी. वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यह पहली बार है जब दिल्ली पुलिस ने इस तरह की पहल शुरू की है. कोरोना की वजह से दो साल के लंबे अंतराल के बाद कांवड़ यात्रा एक बार फिर से शुरू होने जा रही है. इस बार यात्रा 14 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगी.


कांवड़ यात्री ऐसे कराएं आपना रजिस्ट्रेशन
जो भी शिवभक्त इस बार कांवड़ यात्रा पर जा रहे हैं वो अपना रजिस्ट्रेशन https://kavad.delhipolice.gov.in/ पर जाकर करा सकते हैं. वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हालांकि ये रजिस्ट्रेशन सभी  कांवड़ियों के लिए जरूरी नहीं है, वे अपनी स्वेच्छा से रजिस्ट्रेशन कराने और न कराने का फैसला ले सकते हैं. पुलिस ने कहा कि रजिस्ट्रेशन कराने का उद्देश्य कांवड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि डाटा के आधार पर कांवड़ियों से संपर्क कर उनकी हरसंभव मदद की जाएगी.


क्या है रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य
पुलिस प्रवक्ता सुमन मालवा ने कहा कि डाटा बैंक से कांवड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी और किसी दुर्घटना की स्थिति में उनकी पहचान की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि  हालांकि यात्रा का रजिस्ट्रेनशन अनिवार्य नहीं है. प्रवक्ता ने का कि हम इस बार कांवड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश करेंगे. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वह इस बार कांवड़ियों के लिए 175 शिविर स्थापित करेगी और कोशिश करेगी कि इस बार कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो. 


यह भी पढ़ें:


Delhi Coronavirus Cases Today: दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना! 24 घंटे में आए 615 केस, तीन की हुई मौत


Delhi Weather Update Today: दिल्ली में उमस भरी गर्मी अब ज्यादा नहीं कर पाएगी परेशान, कल से मूसलाधार बारिश का अनुमान