Delhi Liquor Policy Case: पंजाब सीएम भगवंत मान के काफिले को पुलिस ने रोका, अकेले ही CBI दफ्तर पहुंचे CM अरविंद केजरीवाल
Delhi: सीबीआई हेडक्वार्टर जाते समय सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान सहित अन्य आप नेताओं के काफिले को पुलिस ने रास्ते में रोका. इससे नाराज आप नेता अनशन करने की तैयैरी कर रहे.
CBI summons Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ सीबीआई हेडक्वार्टर जाते वक्त पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के काफिले को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया. इसके बाद सीएम केजरीवाल अकेले ही सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. वहीं पुलिस के इस एक्शन से नाराज आप नेताओं ने अब लोधी रोड के पास धरने पर बैठने की तैयारी कर रहे हैं.
'बीजेपी से ये देखा नहीं जा रहा'
पंजाब सीएम भगवंत मान ने इस दौरान कहा, 'हम लोगों की पार्टी आगे बढ़ रही है. अब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी मिल चुका है. ये सब इन लोगों से बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है. स्कूलों पर, अस्पतालों पर, रोजगार देने पर जो हमारी सरकार ने काम किया है वो बीजेपी से देखा नहीं जा रहा है. बीजेपी परेशान है कि इतनी शानदार तरीके से कैसा काम हो रहा है. मनीष सिसोदिया के घर पर और बाकी जगह कई बार रेड कर दी, लेकिन कुछ नहीं मिला बावजूद इसके उनको फंसाने की कोशिश की जा रही है.'
#WATCH इन्होंने(BJP) देखा कि केजरीवाल कर्नाटक भी जा रहे हैं, मध्य प्रदेश भी जा रहे हैं, छत्तीसगढ़ भी हो आए। गुजरात में भी इनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी यह सब देखकर आज उन्होंने अरविंद जी को बुला लिया। दो शाह बैठे हैं एक अमित शाह और एक तानाशाह वे हर दिन फरमान जारी करते हैं: पंजाब के… pic.twitter.com/i4BccIcdct
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2023
'कौन सी संवैधानिक संस्था पर यकीन करें'
सीएम ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने लोगों के लिए अनशन तक किया है. जबकि उनकी सेहत उसकी इजाजत नहीं देती. डाक्टरों ने उनको मना भी किया था, बावजूद इसके उन्होंने देश के लिये आंदोलन किया, अनशन किया. मोदी सरकार हमें टार्गेट लगातार कर रही है. कौन सी संवैधानिक संस्था पर यकीन करें. हर चीज के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ रहा है. हर राज्य में जहां पर बीजेपी की सरकार नहीं है वहां राज्यपाल के जरिये सरकार को परेशान करने की कोशिश की जा रही है.