Delhi Traffic News: दिल्ली में इस होली ट्रैफिक पुलिस की सख्ती से रोड एक्सीडेंट पर लगी लगाम, टूटा 4 सालों का रिकॉर्ड
दिल्ली में होली पर कुल 12 सड़क हादसे हुए, जिनमें आठ लोग जख्मी हुए और पांच लोगों की मौत हुई. वहीं पिछले साल कुल 26 सड़क हादसों की रिपोर्ट हुई थी, जिनमें 25 लोग घायल हुए थे और 10 लोगों की मौत हुई थी.
![Delhi Traffic News: दिल्ली में इस होली ट्रैफिक पुलिस की सख्ती से रोड एक्सीडेंट पर लगी लगाम, टूटा 4 सालों का रिकॉर्ड Delhi police strict on Holi road accidents reduced to lowest in 4 years Know Report Delhi Traffic News: दिल्ली में इस होली ट्रैफिक पुलिस की सख्ती से रोड एक्सीडेंट पर लगी लगाम, टूटा 4 सालों का रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/20f8e9a255f08432c59b5692f35132521678257391481369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: इस साल तीन साल के बाद बिना किसी पाबंदियों और बिना कोरोना (Corona) के डर के होली (Holi) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. दरअसल, लंबे अंतराल के बाद लोगों ने खुल कर होली मनाने की तैयारी की थे. इसके साथ ही पुलिस भी इस बात को सुनिश्चित करने में लगी हुई थी कि इस होली में कोई व्यवधान ना आए. साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से लोग इस रंगीन त्योहार का आंनद ले सकें. इसलिए हुड़दंगियों और नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस पहले से ही सख्त रणनीति बना कर होली के दिन सड़कों पर निगरानी और जांच करती नजर आई. पुलिस की इस कार्रवाई से जहां इस साल होली पर खूब चालान हुए, तो वहीं दूसरी तरफ पिछले चार सालों की तुलना में इस साल सड़क हादसों की संख्या में काफी कमी आई.
दिल्ली में होली पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने रिकॉर्ड चालान काटे. सड़कों पर जगह-जगह स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी और 200 से अधिक जगहों पर की चेकिंग की गई. वहीं इसका असर सड़कों पर होने वाले हादसों में हुई कमी के रूप में भी सामने आया. ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एस. एस. यादव के अनुसार, इस साल होली पर कुल 2,033 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सड़कों पर तैनात किया गया था. इन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. ट्रैफिक पुलिस ने इस होली पर कुल 7,643 चालान काटे जो 2020 से लेकर अब तक होली के दिन काटे गए चालानों में सर्वाधिक हैं.
रोड एक्सीडेंट में 50 फीसदी से ज्यादा की कमी
इस दौरान 559 लोग ड्रिंक एंड ड्राइविंग करते हुए पकड़े गए. जबकि ट्रिपल राइडिंग के 698, बिना हेलमेट पहने राइडिंग या ड्राइविंग के 3,410, बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग के 312, टिटेड ग्लास के 215 और 2,449 अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चालान काटे गए. वहीं अगर बात करें सड़क हादसों की तो, पिछले साल के मुकाबले इस साल होली पर रोड एक्सीडेंट में 50 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है. इस बार होली पर कुल 12 सड़क हादसों की रिपोर्ट आई, जिनमें आठ लोग जख्मी हुए और पांच लोगों की मौत हुई. वहीं पिछले साल कुल 26 सड़क हादसों की रिपोर्ट हुई थी, जिनमें 25 लोग घायल हुए थे और 10 लोगों की मौत हुई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)