Air India Urination Incident: एयर इंडिया फ्लाइट में एक व्यक्ति द्वारा सह-यात्री पर पेशाब करने की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया फ्लाइट के पायलट सहित 6-8 क्रू-मेंबर्स को समन जारी किया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 509 और 510 और भारतीय विमान अधिनियम की धारा 23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी और पीड़िता दोनों दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं.


फ्लाइट में महिला यात्री पर किया था पेशाब


बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट में बिजनेस क्लास में नशे में धुत एक यात्री ने एक महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था. इस मामले में महिला ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि इस घटना के बाद पायलट ने उसे फर्स्ट क्लास में सीट देने पर वीटो लगा दिया. इस घटना के आरोपी की पहचान शंकर मिश्रा के रूप में हुई है और वह मुंबई का रहने वाला है. वहीं जब आरोपी को उसके सामने लाया गया तो महिला स्तब्ध रह गई और उसने रोना और माफी मांगना शुरू कर दिया था.


एयर इंडिया ने की आंतरिक समिति गठित 


पुलिस दो दी शिकायत में महिला ने कहा कि वह चाहती थी कि उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाए लेकिन क्रू- मेंबर्स आरोपी को उसकी मर्जी के खिलाफ उसके सामने लाए. इस दौरान उसने बहुत माफी मांगी ताकि उसके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज न हो. वहीं इस मामले को लेकर जीसीए ने एयर इंडिया से उसकी फ्लाइट में पेशाब करने की घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है. डीएमसीए ने कहा कि वह घटना के संबंध में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करेगी. एयर इंडिया ने मामले की जांच और उचित कार्रवाई के लिए आंतरिक समिति गठित की है. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन ने मामले की आगामी जांच और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए इसकी सूचना पुलिस और संबद्ध अधिकारियों को दे दी है.  


Delhi Haj Committee: एलजी ने दिल्ली हज समिति का किया गठन, BJP सांसद गौतम गंभीर भी बनाए गए मेंबर