(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Violence: हिंसा के बाद एक्शन में आई दिल्ली पुलिस, 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Delhi: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने अब तक 14 लोगों को हिरासत में ले लिया है. इससे पहले पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया था.
Delhi News: दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अब तक 14 लोगों को हिरासत में ले लिया है. इससे पहले पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया था, उनमें से एक उस मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसने फायरिंग की थी. मुख्य आरोपी के पास से पुलिस ने पिस्तौल भी बरामद कर ली है इसके अलावा पुलिस ने अब तक 14 लोगों को इस मामले में आरोपी पाए जाने को लेकर गिरफ्तार कर लिया है.
गंभीर हालत में भर्ती हैं सब इंस्पेक्टर
उत्तर पश्चिम जिले की डीसीपी उषा रंगनानी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस मामले में जहांगीरपुरी थाने में अलग-अलग धाराओं को जोड़ते हुए एफ आई आर दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद हुई हिंसा की घटना में कुल 9 लोग घायल हुए हैं. जिसमें की एक आम नागरिक और 8 पुलिसकर्मी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर मेघवाल को गोली लगी है जो इस वक्त अस्पताल में भर्ती है उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
पुलिस कर रही है जांच
सभी घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है, इसके साथ ही पुलिस आगे की जांच में जुटी है और इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो कि इस हिंसात्मक घटना में शामिल थे पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और पूरी घटना की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले जा रहे हैं, पुलिस ने इस मामले में फायरिंग करने वाले उस आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई इस साल भी बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें-
Delhi Metro: रविवार को ब्लू लाइन पर इन दो स्टेशनों के बीच नहीं चली मेट्रो, जानिए क्या थी वजह