Delhi News: आपने इन दिनों सोशल मीडिया रिल्स पर ऐसे कई वीडियोज देखें होंगे जिसमें लोगों को हंसाने के लिए टमाटर की रेहड़ी पर सिक्योरिटी में सुरक्षा गार्ड दिखाई दिए है. लेकिन लग रहा है कि ये अब सच होने वाला है, टमाटर की सिक्योरिटी में सुरक्षा गार्ड खड़े करने ही पड़ेगें क्योंकि अब टमाटर जो चोरी होने लगे है. टमाटर चोरी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से, जहां एक महिला ने सब्जी की दुकान से 4-5 टमाटर चुरा लिए तो पुलिस ने उस महिला को हिरासत में ले लिया. 


सीसीटीवी से हुआ चोरी का खुलासा


दरअसल, पूरा मामला नजफगढ़ की एक सब्जी मंडी का है जहां एक महिला ने सब्जी विक्रेता के 4 से 5 टमाटर चुरा लिए. जिसके बाद सब्जी विक्रेता के मनोज ने डायल-100 पर कॉल कर पुलिस को इसकी सूचना दे दी. नजफगढ़ थाने से हवलदार सूरज मौके पर पहुंचे और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया. महिला द्वारा चोरी करने का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया. 


5 किलो टमाटर चोरी का लगा आरोप


सब्जी विक्रेता मनोज ने थाने में करीब पांच किलो टमाटर चोरी की शिकायत दर्ज करवाई. द्वारका जिले के बाबा हरिदास नगर थाने यह शिकायत दर्ज करवाई गई. मनोज ने बताया कि वह ढांसा गांव में सब्जी की दुकान चलाता है. उसकी तरफ से चोरी हुए टमाटरों की कीमत 1 हजार रुपए के करीब बताई. क्योंकि उस दिन दिल्ली में टमाटर 200 रुपए किलों तक बिक रहा था. फिर कई घंटे तक महिला और सब्जी विक्रेता के बीच विवाद चला. पुलिस अधिकारियों ने महिला को समझाया और कानूनी कार्रवाई होने बात कही. आखिर में महिला की तरफ से सब्जी विक्रेता को 700 रुपये दिए गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में लिखित राजीनामा करवाकर घर भेज दिया गया. 


यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance Row: केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस की 'हां' से AAP की 'जीत' का कनेक्शन! यहां समझें अंदर की बात