Delhi Murder News: दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में अलौकिक प्रभाव में एक शिशु का अपहरण और हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. इस मामले में 21 जुलाई को आनंद पर्वत थाने में अपहरण का मामला पीड़ित पक्ष की ओर से दर्ज कराया गया था. पुलिस से की शिकायत में पीड़ित के लोगों ने कहा था कि उसके एक साल के बेटे को 20 जुलाई को उनकी झोपड़ी से अपहरण कर लिया गया था. 


सेंट्रल दिल्ली पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन के मुताबिक शिशु का शव 21 जुलाई को झोपड़ी के पास एक शौचालय में मिला था. उन्होंने कहा कि घटनास्थल का अपराध और फोरेंसिक टीमों ने निरीक्षण करने के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था. 


आरोपी ने कबूल किया अपराध


डीसीपी सेंट्रल के अनुसार शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई और 26 जुलाई को एक किशोर की पहचान की गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान 17 वर्षीय आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है.


ऐसे हुई आरोपी की पहचान 


दिल्ली पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) हर्षवर्धन ने ने बताया कि संदिग्ध को पश्चिमी दिल्ली के जखीरा से पकड़ा गया. जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए और इलाके में गुप्त मुखबिरों को तैनात किया गया. उन्होंने बताया, "26 जुलाई को सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करते समय मामले में संदिग्ध एक नाबालिग की पहचान हुई. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए तुरंत आरोपी की हरकत का पता लगाया और रात करीब नौ बजे नाबालिग को जखीरा फ्लाईओवर से टीम ने पकड़ लिया."


डीसीपी हर्षवर्धन के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी किशोर ने अपराध कबूल कर लिया है. उसकी निशानदेही पर कुछ चूड़ियां बरामद की गईं हैं, जो पीड़िता ने घटना के समय पहनी हुई थीं. अभी अपराध का मकसद ठीक से स्पष्ट नहीं है, क्योंकि नाबालिग ने बताया कि वह दैवीय (अलौकिक) शक्तियों के प्रभाव में था."


Delhi Schools Closed: आज बंद रहेंगे दिल्ली के सभी स्कूल, भारी बारिश के बीच केजरीवाल सरकार का फैसला