Delhi: किले में तब्दील होगा CBI हेडक्वार्टर! CM अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में 1000 जवानों को तैनात करेगी दिल्ली पुलिस
CBI Summons Arvind Kejriwal: दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कल दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में 1000 से ज्यादा जवानों को सीबीआई मुख्यालय के बाहर तैनात किया जाएगा.
Delhi News: शराब घोटाला (Delhi Liquor Policy Case) मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को समन जारी किया है, जिसमें उन्हें रविवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए CBI हेडक्वार्टर आने के लिए कहा गया है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि वे कल सीबीआई मुख्यालय जाने वाले हैं. इसके चलते दिल्ली पुलिस ने सिक्योरिटी अरेंजमेंट का प्लान तैयार कर लिया है. अधिकारियों ने बताया है कि रविवार को अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के मद्देनजर सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर पैरामिलिट्री समेत 1000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया जाएगा.
दरअसल, केंद्रीय एजेंसी ने सीएम केजरीवाल को रविवार (16 अप्रैल) को सुबह 11 बजे बुलाया है. सीबीआई सीएम से सीबीआई नई शराब नीति मामले में पूछताछ करना चाहती है. सीबीआई अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी थी. जिसके लिए कल आम आदमी पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचेंगे. आपको बता दें कि नई शराब नीति मामले में सीबीआई दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उन्हें सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था.
AAP ने साधा बीजेपी पर निशाना
वहीं सीएम केजरीवाल के समन की जानकारी समाने आने के बाद आम आदमी पारटी लगातार बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमलावर हुई है. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि, अत्याचार का अंत ज़रूर होगा. संजय सिंह ने कहा कि जिस दिन दिल्ली की विधानसभा में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि देश के पीएम के दोस्त की कंपनी में लगा हुआ काला धन नरेंद्र मोदी का है. उसी दिन मैनें उनसे कहा था कि अगला नंबर आपका है. ये लोग जतन करेंगे पीएम का भ्रष्टाचार दबाने के लिए.
यह भी पढ़ें: Liquor Policy Case: सीएम अरविंद केजरीवाल का तंज, कहा- 'शाम 7 बजे मैंने PM नरेंद्र मोदी को 1 हजार करोड़ रुपये दिए'