New Year 2025 Celebration: साल 2024 अलविदा होने को है. लोग नए साल का जश्न धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं. 31 दिसंबर की रात से नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा. इस बीच, हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस भी मुस्तैद है. दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस एआई तकनीक का भी इस्तेमाल करने वाली है. एआई की सहायता से भीड़भाड़ वाले इलाकों और कनॉट प्लेस में नजर रखी जाएगी. संदिग्ध के नजर आने पर पुलिस फौरन अलर्ट हो जाएगी.   


संदिग्धों पर पैनी निगाह रखी जाएगी. 360 डिग्री कैमरों से लैस इक्षणा की मॉनिटरिंग एआई ऑपरेटेड सॉफ्टवेयर के जरिए की जा रही है. इस सॉफ्टवेयर में संदिग्धों का डाटा दर्ज है. भीड़भाड़ में घूमते संदिग्धों को कैमरा पहचान कर इक्षणा फौरन पुलिस को जानकारी देगी, जिसके बाद पुलिस के 'योद्धा' संदिग्धों को काबू में कर लेंगे.


नए साल के जश्न की हिफाजत करेंगे इक्षणा और योद्धा


बता दें कि योद्धा एक वाहन है. योद्धा वाहन में कमांडोज को तैनात किया जाएगा. कमांडोज के पास एंटी राइट गियर से लेकर भीड़ और हुड़दंगियों से निपटने के इक्विपमेंट होंगे. दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में 600 पुलिस कर्मियों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, कनॉट प्लेस में 50 से ज्यादा पुलिस पिकेट बनाए जाएंगे. यहां मोटरसाइकिल पर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करेगी. साथ ही सादी वर्दी में  पुलिस के जवान भी भीड़ में तैनात रहेंगे. 


सियासी पार्टी या संगठन बिना इजाजत नहीं करेंगे प्रदर्शन


नए साल के जश्न के दौरान सियासी पार्टी या संगठन बिना इजाजत प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे. जिले में बीएनएस की धारा 163 लागू होगी. साथ ही बस स्टैंड से लेकर मेट्रो स्टेशनों, सिनेमाघरों, मॉल और बाजार में पैरामिलिट्री फ़ोर्स के साथ पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे. 


ये भी पढ़ें-


अरविंद केजेरीवाल ने क्यों की हरदीप सिंह पुरी को गिरफ्तार करने की मांग, क्या है पूरा मामला?