Delhi News: लापता कोरियाई बुजुर्ग महिला को पुलिस ने ढूंढ निकाला, नई दिल्ली स्टेशन के पास से मिली
Korean Old Woman Missing: तलाशी अभियान के दौरान 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को स्कैन किया गया. IGI एयरपोर्ट के T3 के CCTV कैमरे से विदेशी महिला का सुराग मिला था.
Korean Old Woman Missing In Delhi: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने अपने बेहतरीन क्षमता और प्रयासों का उदाहरण पेश करते हुए दिल्ली में गुम हुई 70 वर्षीय विदेशी महिला को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के महज 24 घंटों के भीतर ही ढूंढ निकाला. महिला की पहचान, Kim Gap Ja है. यह कोरिया की रहने वाली हैं.
वह इस साल जनवरी महीने में दिल्ली आयी थीं. लेकिन कुछ दिनों के बाद से ही उनका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. महिला की गुमशुदगी की शिकायत कोरिया में दर्ज कराई गई थी और फिर एम्बेसी के माध्यम से दिल्ली में कोरियाई एम्बेसी की तरफ से इसकी शिकायत IGI एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी.
एम्बेसी ने दी शिकायत
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 मार्च को कोरियाई एम्बेसी से दिल्ली पुलिस को दी गयी शिकायत में कहा गया कि, 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला, जनवरी महीने में दिल्ली, इंडिया आयी थी और 10 फरवरी 2024 के बाद से उनका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. बुजुर्ग महिला के परिवार वालों ने कोरिया में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और एम्बेसी से उनकी तलाश करने की गुहार लगाई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदगी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.
लगभग ढाई सौ CCTV कैमरों की विश्लेषण शुरू जांच
इसके लिए एसीपी IGI एयरपोर्ट की देखरेख में एसएचओ विजेंदर राणा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुमित, लोकेश, एसआई रीमा, मुकेश और अन्य की टीम का गठन किया गया. टीम ने SOP द्वारा निर्धारित मार्गदर्शन और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए IGI एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में लगे हुए CCTV कैमरों के फुटेजों की जांच कर बारीकी से उनका विश्लेषण शुरू किया. सभी बड़े रेलवे स्टेशन और अस्पतालों में टीम ने उनकी तलाश की गई और उनके बारे में दिल्ली-एनसीआर के सभी पुलिस थानों के साथ जानकारियों को साझा किया गया साथ ही सोशल मीडिया की भी सहायता ली गयी. इस दौरान बड़े पैमाने पर लगभग 250 CCTV कैमरों की जांच की गई और सभी कैब चालकों से भी पूछताछ की गई.
T3 के CCTV कैमरे से मिला विदेशी महिला का सुराग
आखिरकार पुलिस को उनका सुराग मिला और बुजुर्ग कोरियाई महिला 20 फरवरी को एक कैमरे में T3 मेट्रो स्टेशन की तरफ जाती हुई नजर आयी. जिसके बाद मेट्रो स्टेशन के सभी कैमरों को खंगाला गया और वे मेट्रो के वेटिंग एरिया में काफी देर तक बैठी नजर आईं और फिर वे वहां से मेट्रो ट्रेन में सवार हो गईं.
जिसके बाद पुलिस ने एरोसिटी, धौला कुआं, शिवाजी स्टेडियम और नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों की जांच की, जिसमें वे नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन से उतरती नजर आईं. इस पर पुलिस टीम ने मेट्रो स्टेशन के आसपास के एरिया में उनकी तलाश शुरू की. अस्पतालों और थानों में भी पूछताछ की गई, लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चला.
ऑटो चालकों ने बताई बात
इसी दौरान कुछ ऑटो चालकों ने महिला को कुछ दिनों पहले इलाके में घूमते हुए देखने की बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने रोड़ साइड हौकर, ऑटो-टैक्सी स्टैंड और आसपास के होटलों में भी उनकी तलाश की. लेकिन वहां भी उनका कुछ पता नहीं चला, लेकिन पुलिस टीम ने हार नहीं मानी और लगातार उनकी तलाश के लिए गंभीर प्रयास को जारी रखा और आखिरकार उन्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच कराई और फिर कोरियाई एम्बेसी और बुजुर्ग महिला के परिवार वालों को उनकी बरामदगी की सूचना दे दी है.
ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तानियों को सम्मान लेकिन किसानों पर गोलियां', घर के बाहर शरणार्थियों के प्रदर्शन पर बोले अरविंद केजरीवाल