Delhi Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों से न गुजरने में है आपकी भलाई, जानें
Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर करोल बाग बाजार में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है.
![Delhi Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों से न गुजरने में है आपकी भलाई, जानें Delhi Police Traffic Advisory Ban on entry of vehicles Karol Bagh market on sunday Delhi Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों से न गुजरने में है आपकी भलाई, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/406fcf59a64ee1915749efc6dbe73c621716092264380645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Traffic Advisory Today: दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर करोल बाग बाजार में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक करोल बाग बाजार में सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से रात 8 बजे तक आवाजाही पर रोक रहेगी. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि यह फैसला हाई कोर्ट के निर्देश पर लिया गया है.
करोल बाग मार्केट वेडिंग आउटफिट्स, फुटवियर, सस्ते स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान सहित कई अन्य उत्पादों के लिए लोकप्रिय है. यही वजह है कि करोल बाग बाजार में सामान्य दिनों की अपेक्षा रविवार या छुट्टी के दिन काफी ज्यादा संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में वाहनों की आवाजाही से बाजार में जाम लग जाता है.
मा. दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशानुसार करोल बाग बाज़ार में सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का दोपहर 12:30 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक प्रवेश वर्जित है।
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) May 19, 2024
As per Hon. Delhi HC's directions, entry of all types of goods vehicles is prohibited in Karol Bagh market from 12:30 PM to 8 PM. pic.twitter.com/5HYpTWKYKx
आईटीओ मेट्रो पर एंट्री-एग्जिट बंद
आम आदमी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ 12 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचेंगे. इस दौरान वहां आप के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने अगली सूचना तक आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास को बंद कर दिया है. डीएमआरसी ने यह कदम सतर्कता के लिहाज से उठाया है.
#WATCH | Barricading underway & police deployed outside the BJP headquarters in Delhi
— ANI (@ANI) May 19, 2024
Aam Aadmi Party (AAP) to hold a protest outside BJP HQ against the arrest of its party leaders. pic.twitter.com/gxqfnNe1pm
बीजेपी मुख्यालय पर मार्च की इजाजत नहीं
आम आदमी पार्टी की ओर से बीजेपी मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आप नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ प्रोटेस्ट के लिए इजाजत नहीं मांगी है. किसी भी प्रदर्शनकारियों को बीजेपी मुख्यालय की ओर मार्च करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)