Delhi Police Traffic Advisory News: दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक जाम और रूट डायवर्जन कोई नई बात नहीं है, लेकिन इससे आवाजाही में लोगों को परेशानी होती है और ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. सोमवार को पुलिए ने एक बार​ फिर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों से तय गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है.


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइंस में बताया गया है कि पूर्वी दिल्ली में पांडव नगर फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य के कारण यातायात एक सप्ताह तक प्रभावित रहेगा. 






दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (राष्ट्रीय राजमार्ग-9) पर गाजीपुर से सराय काले खां तक ​​के मार्ग पर पांडव नगर फ्लाईओवर पर ‘डेक स्लैब’ पर सुधार कार्य (एक प्रकार का मरम्मत कार्य) रविवार को शुरू हुआ था. मरम्मत का काम सात दिनों तक जारी रहेगा. 


वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल 


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी के अनुसार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (एनएच-9) पर पांडव नगर फ्लाईओवर की बाई लेन इस अवधि के दौरान प्रभावित रहेगी. दिल्ली की यातायात पुलिस ने कहा कि गाजीपुर की ओर से एनएच-9 के माध्यम से सराय काले खां की ओर जाने वाले यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए इस अवधि के दौरान अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए एनएच-9 के बजाय एनएच-24 का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी है कि मरम्मत का काम पूरा होने तक धैर्य रखें. पांडव नगर पुल के रास्ते से गुजरते समय यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें. सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें.


बता दें कि पूर्वी दिल्ली स्थित पांडव नगर पुल के रास्ते से न केवल दिल्ली नोएडा के लाखों लोग हर रोज जाना आना होता है, बल्कि मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर के लोग भी बड़े पैमाने पर इस रास्ते का इस्तेमाल कहीं आने जाने के लिए करते हैं. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर सभी से नियमों का पालन करने की अपील की. 


खाकी पर उठे सवाल तो हरकत में आई दिल्ली पुलिस, नाइट क्लब फायरिंग में गिरफ्तार आरोपी का किया खुलासा