Traffic Advisory On Krishna Janmashtami: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वो प्रमुख मंदिरों और जुलूस वाले मार्गों से गुजरने के बदले वैकल्पिक रास्तों से अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश करें. साथ ही ट्रैफिक गाइडलाइंस का पालन करें. ताकि सफर के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो और आप बिना जाम में फंसे अपनी यात्रा पूरी कर सकें. ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक ही योजना बनाने का अनुरोध किया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक कृष्ण जन्माष्टमी के प्रमुख समारोह नई दिल्ली के लक्ष्मी नारायण मंदिर, ईस्ट ऑफ कैलाश में इस्कॉन मंदिर, द्वारका सेक्टर 13 और रोहिणी सेक्टर 25, द्वारका सेक्टर 10 के डीडीए ग्राउंड, पंजाबी बाग में जन्माष्टमी पार्क, द्वारका सेक्टर-10 में गोलोक धाम मंदिर, छतरपुर में आध्या कात्यायनी शक्ति पीठ, प्रीत विहार में गुफावाला मंदिर और हरि नगर में संतोषी माता मंदिर में होंगे.
इन इलाकों में लागू है ट्रैफिक डायवर्जन प्लान
- मंदिर मार्ग के लिए बसों और व्यावसायिक वाहनों के मार्ग बदल दिए गए हैं. शिवाजी स्टेडियम से निकलने वाली और मंदिर मार्ग की ओर जाने वाली बसों को पंचकुइयां रोड या जीपीओ राउंडअबाउट की ओर डायवर्ट किया गया है.
- इसी तरह ईस्ट ऑफ कैलाश में,भारी वाहनों को कैप्टन गौर मार्ग और अन्य प्रमुख क्रॉसिंग से सोमवार सुबह आठ बजे से 27 अगस्त को दोपहर एक बजे तक प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस दौरान राजा धीरसेन मार्ग के आसपास की सड़कें भी बंद रहेंगी.
- पंजाबी बाग में रिंग रोड और आसपास के क्षेत्रों में वाणिज्यिक वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान राजा गार्डन क्रॉसिंग, क्लब रोड टी-पॉइंट और शिवाजी पार्क क्रॉसिंग जैसे प्रमुख मार्गो के लिए लागू किया गया है.
- ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक छतरपुर में डायवर्जन प्लान के तहत सीडीआर चौक से अंधेरिया मोड़ और वाई-पॉइंट से 100 फुटा रेड लाइट शामिल हैं.
- रोहिणी सेक्टर 25 में इस्कॉन मंदिर की ओर जाने वाला नाला रोड कट बंद रहेगा और ट्रैफिक को रोहिणी सेक्टर 24 की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को द्वारका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और मेट्रो स्टेशन सेक्टर 10, द्वारका के पास की सड़कों से गुजरने से बचने की सलाह दी है. कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के कारण ये मार्ग प्रभावित होंगे.
- दिल्ली पुलिस एडवाइजरी में कहा गया है कि द्वारका सेक्टर 9/10 क्रॉसिंग से डीडीए ग्राउंड और आसपास के अन्य मार्गों पर सड़कें बंद रहेंगी.
ये है ट्रैफिक गाइडलाइंस
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी के साथ लोगों से कुछ गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि मंदिरों और जुलूसों के मार्गों की ओर जाने वाली सड़कों पर संभावित भीड़भाड़ के प्रति लोग सचेत रहें. सड़कों पर ट्रैफिक की सामान्य गति धीमी होने और भीड़भाड़ होने की संभावना है. ऐसे में जाम लगने पर यात्री ट्रैफिक जाम हटने का इंतजार करें. कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव और समारोहों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं. अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखें.
MCD में AAP के पार्षदों के रुख से स्टैंडिंग कमेटी में बदला समीकरण, मैजिकल नंबर के करीब पहुंची BJP