(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: दिल्ली में फिर लगेगा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
Bageshwar Dham: करतार नगर में राम कथा के आयोजन के कारण यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर इन मार्गों पर जाने से बचने के साथ वैकल्पिक मार्गो के इस्तेमाल की सलाह दी है.
Dhirendra Shastri Katha In Delhi: दिल्ली में एक बार फिर से बागेश्वर धाम के पीठेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगने जा रहा है. जहां श्रद्धालुओं को रामकथा को सुनने का अवसर प्राप्त होगा. मृदुल फाउंडेशन और छठी मैया फाउंडेशन के सामूहिक प्रयास से इस बार यमुना खादर इलाके में चौथे पुस्ते पर स्थित करतार नगर में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है.
जिसमें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल होंगे. उनके आगमन को लेकर यहां भारी भीड़ आने की भी संभावना जताई जा रही है. इसके लिए आयोजकों के साथ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह से तैयारी कर रखी है. इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम से पहले एडवाइजरी भी जारी कर दी है.
कलश यात्रा का भी होगा आयोजन
बता दें कि 31 जनवरी से 3 जनवरी तक इस रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत 31 जनवरी को कलश-यात्रा के साथ होगी. यह कलश-यात्रा दोपहर 12 बजे से 3 बजे की बीच आयोजित की जा रही है. इसके लिए यातायात पुलिस ने शास्त्री पार्क रेड लाइट से खजूरी चौक के बीच दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें पुस्ते के आसपास रोड के दोनों कैरिज-वे पर वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर इन मार्गों पर जाने से बचने के साथ वैकल्पिक मार्गो के इस्तेमाल की सलाह दी है.
कार्यक्रम के दौरान इन वैकल्पिक रास्तों के उपयोग का सुझाव
● शास्त्री पार्क से खजूरी चौक जाने के लिए सीलमपुर रेड लाइट, जाफराबाद मेट्रो स्टेशन, मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन, गोकुलपुरी टी पॉइंट, भजनपुरा और वजीराबाद रोड से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.
● शास्त्री पार्क से आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रिंग रोड, मजनूं का टीला, सिग्नेचर ब्रिज और खजूरी चौक से होते हुए भी लोग आगे जा सकते हैं.
खाली जगहों पर पार्किंग के पुख्ता इंतजाम
कार्यक्रम को देखते हुए यातायात प्रबंधन के साथ कार्यक्रम स्थल के आसपास पार्किंग के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां खाली पड़े स्थानों पर 100 बसों, 500 कारों और 1000 टू-वीलर्स की पार्किंग के इंताजम किए गए हैं. वहीं, लोगों की सहायता के लिए जगह-जगह यातायात कर्मियों की तैनाती भी की जाएगी. कार्यक्रम के आयोजन के दौरान होने वाली भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि इस दौरान धैर्य बनाए रखे, यातायात नियमों और यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें.
ये भी पढ़ें: Gurugram Murder: गुरुग्राम में बर्थडे पार्टी में मचा बवाल, हमले में गार्डन संचालक की मौत, 9 घायल