Delhi Traffic Advisory On Mahavir Jayanti: देश भर में आज महावीर जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर जैन समाज की तरफ से राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में भगवान महावीर का 2550वां निर्वाण महोत्सव मनाया जा रहा है. जिंसमें काफी बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है. जिसके चलते प्रगति मैदान और इसके आसपास यातायात के प्रभावित होने की आशंका है. हालांकि, रविवार का दिन होने के चलते सभी निजी और सरकारी ऑफिस में छुट्टी होने के कारण आम दिनों की तुलना में सड़कों पर कम वाहन होंगे, लेकिन इस निर्वाण उत्सव को देखते गए प्रगति मैदान इलाके में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना के मद्देनजर, यातायात व्यवस्था पर इसके प्रभाव पड़ने की संभावना है.
महावीर जयंती को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. लोगों को असुविधा से बचाने और यातायात को सामान्य बनाए रखने के लिए प्रगति मैदान के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक को नियंत्रित करने का काम जारी है. इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कुछ निर्देशों के साथ एडवायजरी भी जारी की गई है, जिसके माध्यम से लोगों को उन मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.
इन मार्गों पर जाने से बचने की सलाह
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को इस दौरान ठहरने या पार्किंग करने की अनुमति नहीं है. जरूरत पड़ने पर पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग रोड और क्यू पॉइंट पर यातायात डायवर्ट किया जा सकता है. वहीं, पुलिस ने लोगों को भैरो मार्ग, पुराना किला रोड और मथुरा रोड डब्ल्यू-प्वाइंट से भैरों रोड क्रॉसिंग पर जाने से बचने की सलाह दी है.
सार्वजनिक परिवहन का करें इस्तेमाल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें और इस दौरान यातायात की भीड़ को कम करने की दिशा में ट्रैफिक पुलिस सहयोग करें. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जो लोग आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त समय रखते हुए सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
गाइडलाइन का करें पालन
वहीं, आम आम जनता और वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों के अनुरूप वाहन चलाएं.