Delhi Traffic Advisory For DC vs MI Match: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में मंगलवार की शाम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीमें भिड़ेंगी. इसे देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुचेंगे. दिल्ली में इस आईपीएल (IPL) सीजन का पहला मैच महावीर जयंती के दिन हुआ था. उस दिन छुट्टी होने की वजह से रोड ट्रैफिक और मेट्रो पर उतना दबाव नहीं दिखाई दिया था. वहीं मंगलवार को वर्किंग डे है और ऐसे में शाम को जब मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ स्टेडियम पहुंच रही होगी, ठीक उसी समय ऑफिस से घर जाने के लिए निकले लोग सड़कों पर और मेट्रो में होंगे.
इसकी वजह से ट्रैफिक और मेट्रो पर काफी असर देखने को मिल सकता है. सड़कों पर लोगों को ट्रैफिक कंजेशन का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, मेट्रो में भी शाम के समय एक्स्ट्रा रश मिल सकता है, जिससे लोगों को दिक्कत हो सकती है. हालांकि, डीएमआरसी ने दिल्ली में होने वाले मैच की रात दर्शकों की भीड़ को देखते हुए, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़ कर सभी लाइनों पर चलने वाली आखिरी मेट्रो ट्रेन का समय 30 से 50 मिनट तक बढ़ा दिया है.
क्राउड मैनेजमेंट के लिए तैनात रहेंगे अतिरिक्त स्टाफ
डीएमआरसी के इस कदम से रात को सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेने आम दिनों के मुकाबले ज्यादा देर तक चलेगी, जिससे मैच देखकर घर लौट रहे लोगों को दिक्कत न हो. मैच को देखते हुए स्टेडियम के आस-पास ट्रैफिक मैनेजमेंट के इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली गेट और आईटीओ के मेट्रो स्टेशनों पर भी क्राउड मैनेजमेंट के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात रहेगा.
पीक ऑवर में स्टेडियम के आस-पास होगी काफी भीड़
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इसके लिए शाम 4-5 बजे से ही दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. 6 से 8 बजे के बीच यह पीक पर होगा. उसी दौरान शाम को पीक आवर्स का ट्रैफिक भी सड़कों पर होगा. इसके चलते आईटीओ, मंडी हाउस, मथुरा रोड, तिलक मार्ग, डीडीयू मार्ग, इंद्रप्रस्थ मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, आसफ अली रोड और रिंग रोड पर आईपी फ्लाईओवर से शांति वन के बीच लोगों को ट्रैफिक कंजेशन का सामना करना पड़ सकता है.
मैच के बाद भी हेवी ट्रैफिक का करना पड़ सकता है सामना
मैच के दौरान स्टेडियम के आस-पास पैदल चलने वालों का मूवमेंट ज्यादा रहेगा, इस वजह से भी ट्रैफिक स्लो रहेगा. इस बीच ट्रैफिक रेगुलेशन और पैदल चलने वालों की सेफ्टी पर विशेष जोर रहेगा, ताकि भारी जाम की स्थिति न बने. स्टेडियम के आस-पास के मेट्रो स्टेशनों पर और मेट्रो ट्रेनों में भी अतिरिक्त भीड़ देखने को मिल सकती है. वहीं मैच खत्म होने के बाद रात को भी 10 से 11 बजे के बीच आईटीओ, दिल्ली गेट और राजघाट के आस-पास लोगों को हेवी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Coronavirus: दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले, इस बाजार में करना चाहते हैं मार्केटिंग तो आपको लगाने होंगे मास्क