Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (special cell) ने शुक्रवार को कहा कि उसने काला जठेरी, लॉरेंस बिश्नोई और नरेश सेठी गिरोह के दो शार्प शूटरों (sharpshooters) को गिरफ्तार किया है. आरोपी गुरुग्राम (Gurugram) में अपना शराब का व्यापार (wine trade) स्थापित करने के लिए दो भाई-बहनों की हत्या (Murder) में शामिल थे.
पुलिस कर रही थी आरोपियों की तलाश
आरोपियों की पहचान विकास कांत और होशियार उर्फ रिंकू के रूप में हुई है. इनके पास से दो पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि एसीपी संजय दत्त की निगरानी में एक टीम पिछले कुछ समय से गुप्त सूचना पर काम कर रही थी.अधिकारी ने कहा कि फरवरी में गुरुग्राम में दो शार्प शूटरों ने दो भाई-बहनों परमजीत और सुरजीत की हत्या कर दी थी.
जांच के दौरान पता चला कि मृतक जेल में बंद गैंगस्टर कौशल के सहयोगी थे और उनकी अपने ही गांव के अजय जेलदार नाम के शख्स से रंजिश थी, जिसे काला जठेरी गैंग सपोर्ट कर रहा था.दिल्ली-एनसीआर में शराब के कारोबार में वर्चस्व स्थापित करने के लिए, आरोपियों ने अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के साथ बदला लेने के लिए भाई-बहनों को मारने का फैसला किया था.
दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, इन दो इलाकों के बीच जल्द चलेगी मेट्रो, जानें DMRC का पूरा प्लान
कुछ दिनों पहले भी पकड़े जा चुके है दो आरोपी
स्पेशल सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने साथियों से मिलने द्वारका आएंगे. इसी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि दिल्ली में काला जठेड़ी गिरोह के दो शार्प शूटरों को एक मार्च को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. उस समय पुलिस ने बताया था कि गिरफ्तार आरोपियों परविंदर (31) और टोनी (22) ने ताजपुरिया को यहां एक अदालत में पेश किये जाने के दौरान जान से मारने की योजना बनाई थी.
यह भी पढ़ें-
Delhi Police के जवानों को ट्रैफिक रूल्स तोड़ना पड़ेगा महंगा, देना पड़ेगा डबल जुर्माना