Delhi News: राजस्थान सरकार के मंत्री के बेटे के खिलाफ रेप केस में नया मोड़, दिल्ली पुलिस करेगी जांच
राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. अब इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस करेगी, इस बात की जानकारी डीसीपी कलसी ने दी है.
राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ रेप केस दर्ज है. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि वह राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले की जांच करेगी. दिल्ली डीसीपी सागर सिंह कलसी ने रविवार को कहा था कि कानून पुलिस को भारत के किसी भी पुलिस स्टेशन में बलात्कार या छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने का अधिकार देता है, चाहे वह अपराध किसी भी स्थान पर हुआ हो. इस मामले में एक महिला ने शनिवार को उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार थाने में शिकायत की थी.
इस घटना को लेकर डीसीपी कलसी ने कहा कि दिल्ली पुलिस अब मामले की जांच करेगी. इस केस में एक महिला ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि रोहित जोशी ने मार्च 2022 में सदर बाजार के एक होटल में यौन उत्पीड़न किया था. सवाई माधोपुर और जयपुर में उसके साथ मारपीट भी की, हम अब इस मामले में दर्ज जीरो प्राथमिकी को नियमित प्राथमिकी में बदल रहे हैं और जल्द ही जांच शुरू करेंगे.
वहीं इस मामले के बारे में पूछे जाने पर रोहित जोशी के पिता महेश जोशी ने कहा मुझे मीडिया ने बताया है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मैंने अपने पूरे जीवन में सत्य और न्याय में विश्वास किया है. पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि पुलिस को अपना काम करने दें. वहीं खबरों की मानें तो इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को शाम में होने वाली कैबिनेट की बैठक में महेश जोशी के मंत्री पद से इस्तीफे दिए जाने की चर्चाएं हैं.