Tajinder Bagga ने सुरक्षा को लेकर जताया डर, दिल्ली पुलिस बोली करेंगे Security का इंतजाम
Delhi News: सुरक्षा को लेकर डर जताए जाने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा है कि वो तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के लिए सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम करेगी.
Tejinder Pal Singh Bagga Security: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Singh Bagga) को अपनी सुरक्षा को लेकर डर जताए जाने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को कहा कि वो उनके लिए सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम करेगी. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शुक्रवार को बग्गा को दिल्ली के जनकपुरी में उनके आवास से गिरफ्तार किया था लेकिन शहर की पुलिस उन्हें हरियाणा (Haryana) से ये कहते हुए वापस राष्ट्रीय राजधानी लेकर आई कि पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तारी के बारे में सूचना नहीं दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, ''बग्गा ने अपनी सुरक्षा को लेकर डर जताया है, हम सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम करेंगे.''
पिता ने लगाए आरोप
दिल्ली पुलिस ने बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा की शिकायत पर शुक्रवार को अपहरण का एक मामला दर्ज किया था. उनके पिता ने आरोप लगाया कि ''कुछ लोग'' सुबह करीब 8 बजे उनके घर आए और उनके बेटे को अगवा करके ले गए. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव बग्गा को पिछले महीने मोहाली में उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में संबंध में गिरफ्तार किया गया. उन्हें शुक्रवार देर रात एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. प्रीतपाल बग्गा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि उनका बेटा अपने मित्रों और समर्थकों के साथ देर रात करीब एक बजे घर वापस लौटा.
पीठ और कंधे पर है चोट
बता दें कि, बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद रिहा होने पर मेडिकल लीव सर्टिफिकेट से पता चला है कि उनकी पीठ और कंधे पर कई चोटें आई हैं, दस्तावेजों में इसकी पुष्टि हुई है. बग्गा ने आरोप लगाया है कि पंजाब पुलिस द्वारा मारपीट के बाद वो घायल हो गए. संभावना है कि बीजेपी की तरफ से पंजाब पुलिस के खिलाफ तीसरी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: