Delhi News: दिल्ली में युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे हैं नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम लोगों को अनेक माध्यम से जागरूक कर रही है जिसका प्रमुख उद्देश्य है कि दिल्ली को पूरी तरह नशा मुक्त बनाया जाए. इसको लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से एक स्पेशल मुहिम भी चलाई जा रहीं है. जिसके अनुसार दिल्ली के किसी भी क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान को लेकर लगाए गए दिल्ली पुलिस के पेंटिंग- पोस्टर के साथ मोबाइल सेल्फी लेने पर दिल्ली पुलिस उपहार भेंट करेगी. इसके लिए खुद दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि राजधानी के किसी भी क्षेत्र में लगे नशा मुक्ति अभियान पोस्टर से सेल्फी लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करें.


दिल्ली पुलिस घर भेजेगी तोहफा
दिल्ली में नशा जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए जागरूकता संदेशों के माध्यम से पोस्टर पेंटिंग व महत्वपूर्ण निर्देश अलग-अलग जगहों पर लिखे गए हैं. इसी अभियान को गति देने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक खास मुहिम की शुरुआत की है. जिसके माध्यम से दिल्ली में लगे इन पोस्टर और संदेशों के साथ सेल्फी लेकर दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया जाता है. जिसके तहत अब खास चयनित लोगों को उनके पते पर तोहफा भेजा जाएगा. देश के राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से इस मुहिम की शुरुआत की जाएगी.


दिल्ली वालों ने किया इस पहल का स्वागत 
15 अगस्त से शुरू हो रहे सेल्फी मुहिम का दिल्ली वालों ने स्वागत किया है. दिल्ली पांडव नगर के रहने वाले 52 वर्षीय रवि चौहान ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाना आज की सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए और खासतौर पर दिल्ली में बढ़ते अपराध को देखते हुए लगता है कि ऐसे खास मुहिम की बहुत आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली पुलिस के इस पहल का स्वागत करते हैं. इसके अलावा राजधानी में नशा करके खुलेआम सड़कों पर घूमने वालों पर भी पुलिस को ज्यादा सख्त होने की आवश्यकता है.


यह भी पढ़ें: Delhi Ordinane Bill: 'गुलाम बनाने के लिए पास किया दिल्ली सेवा बिल', गोपाल राय बोले- अब जनता देगी BJP को जवाब