Delhi News: दिल्ली में महिला कॉन्स्टेबल की बहादुरी की वजह से स्नैचिंग की एक वारदात नाकाम हो गई. हालांकि, बदमाशों के इरादे को नाकाम करने के दौरान महिला कॉन्स्टेबल जख्मी हो गईं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में झपटमारी की एक वारदात को नाकाम करने की कोशिश करते समय कुछ मीटर तक घिसटते रहने के कारण महिला पुलिस कॉन्स्टेबल घायल हो गई. पुलिस के अनुसार ये घटना 16 मार्च की है.  ये वारदात यमुना विहार रोड पर शाम करीब चार बजे हुई जब रितिका (23) गीता कलोनी में स्थित अपने घर जा रही थीं.


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “आरोपी ने रितिका को धक्का देकर उनका बैग छीना और फरार होने का प्रयास किया, तभी उन्होंने उसके स्कूटर को पकड़ लिया और कुछ मीटर तक घिसटती चली गईं.” इस दौरान उन्हें चोटें आईं. हालांकि अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. 


लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ा गया


पुलिस अधिकारी ने कहा कि रितिका ने शोर मचाया और आसपास मौजूद लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि बदमाश में पहले धक्का देते हुए उनका हैंडबैग छी लिया और फिर भागने का प्रयास कर रहा था. तभी महिला कॉन्सटेबल ने रितिका ने उसका स्कूटर किसी तरह से पकड़ लिया. इस दौरान वो कुछ दूर तक घसीटती हुईं चली गई और जख्मी हो गई. 


आरोपी की पहचान की गई


दिल्ली में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे इस आरोपी की पहचान कर ली गई है. रितिका का हैंडबैग भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा, “आरोपी की पहचान हयात (40) के रूप में हुई और उसके पास से हैंडबैग बरामद कर लिया गया, जिसमें मोबाइल फोन और दिल्ली पुलिस का पहचान पत्र था.” अधिकारी ने कहा कि महिला कॉन्सटेबल रितिका खतरे से बाहर हैं और मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें: Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने दी लोगों को ये सलाह