नई दिल्ली में इस वजह से पुलिस वालों की छुट्टी पर लगी रोक, इस तारीख तक नहीं मिलेगा कोई ऑफ
Interpol General Assembly: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली इंटरपोल की जनरल एसेंबली के कारण यहां के पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
Delhi Policemen’s Leave Banned: नई दिल्ली (Delhi) के पुलिसकर्मियों (Delhi Policemen) की छुट्टियों पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई है. ऐसा इंटरपोल की 90वीं जनरल एसेंबली (Interpol General Assembly) के कारण हो रहा है. इस एसेंबली को देखते हुए पुलिसकर्मियों और अफसरों सभी की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. यही नहीं जो पहले से छुट्टी पर चल रहे थे उनकी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इस एसेंबली का आयोजन दिल्ली की प्रगति मैदान में होना है और इसमें शामिल होने वाले लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से ये फैसला लिया गया है.
दिल्ली पुलिस सुरक्षा में तैनात –
प्रगति मैदान में इंटरपोल की 90वीं जनरल एसेंबली 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. इस दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के तहत कल यानी मंगलवार को प्रगति मैदान के हॉल नंबर 4 और 5 में मॉक ड्रिल भी की गई.
इतने देशों के सदस्य लेंगे भाग –
इंटरपोल की जनरल एसेंबली में 170 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसके साथ ही दुनिया भर के 35 संगठनों के सदस्य भी जनरल एसेंबली में हिस्सा लेंगे. ये सभी विदेशी गेस्ट नई दिल्ली के विभिन्न सात होटलों में ठहरेंगे. इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है.
इस दिन से लगी छुट्टी पर रोक –
नई दिल्ली जिले के एडिशनल कमिशनर ऑफ पुलिस डॉ. हेमंत तिवारी की ओर से हाल ही में जारी बयान में कहा गया है कि जिले में तैनात पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. साथ ही जो पहले से छुट्टी पर थे उनकी छुट्टी कैंसिल कर दी गई है. यहां तैनात पुलिसकर्मियों को केवल इमरजेंसी में ही छुट्टी मिल सकती है.
सीआईएसएफ की भी ली जाएगी मदद –
बता दें कि देश में पहली बार इंटरपोल की जनरल एसेंबली हो रही है और दिल्ली पुलिस सुरक्षा के इंतजामों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसे देखते हुए प्रगति मैदान की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को दी गई है. जिन होटलों में विदेशी मेहमान ठहरेंगे उनकी सेफ्टी की जिम्मेदारी भी सीआईएसएफ की है.
ये भी पढ़ें:
UP News: लखनऊ-कानपुर में बड़ा हादसा, मुर्ति विसर्जन के दौरान 10 लोग नदी में डूबे, सर्च अभियान जारी