दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पड़े सीबीआई के छापे के बाद राजधानी की राजनीति में उबाल आया हुआ है.आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता बयानबाजी में उलझे हुए हैं. बीजेपी दिल्ली की वापस ली गई शराबनीति में घोटाले का आरोप लगा रही है. बीजेपी के राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी के एक सांसद ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर गंगाजल का छिड़काव करेगी.


बीजेपी सांसद ने क्या आरोप लगाए


त्रिवेदी ने कहा, ''यदि किसी ने अपना लाइसेंस वापस कर दिया हो तो नियमतः उसकी फीस जब्त कर लेनी चाहिए और अगली बार उन्हें बोली में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. लेकिन दिल्ली में ये सब हुआ है.इसलिए हम लगातार नई नवेली आम आदमी पार्टी की सरकार से जवाब मांग रहे हैं. लेकिन जवाब नहीं दे रहे हैं उल्टे एक के साथ एक पौवा फ्री देने वाले बापू की प्रतिमा के सामने बैठ रहे हैं, जबकि उनके जन्मदिन पर ड्राई डे रहता है.अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उनकी सत्यनिष्ठा और प्रमाणिकता संदेह के घेरे में है.


बीजेपी गांधी जी की समाधि पर छिड़केगी गंगाजल


वहीं दिल्ली से बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि हमसे रोज पूछा जाता है कि क्या आप आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ रहे हैं, इस पर हम कहते हैं नहीं.लेकिन अब तक आम आदमी पार्टी ने इस बात का जवाब नहीं दिया कि कमीशन को 2.5 फीसदी से बढञाकर 12 फीसदी क्यों कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हम इनके किसी भी प्रश्न का जवाब तब तक नहीं देंगे जब तक हमारे सवाल का वो जवाब नहीं दे देते हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि बीजेपी अब महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर गंगाजल का छिड़काव करेगी. 


आप के आरोप क्या हैं


उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि बीजेपी ने उसके विधायकों को पार्टी तोड़ने के लिए 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने आज अपनी पार्टी के विधायकों की बैठक ली. इसमें पार्टी के 62 में से 53 विधायक मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने विधायकों के साथ राजघाट जाकर प्रार्थना की और ध्यान लगाया. 


ये भी पढ़ें


Delhi Politics: सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप, कहा-आप के 40 MLA को तोड़ने की कोशिश हुई, 20-20 करोड़ का ऑफर दिया गया


Delhi Politics: आप का दावा- 62 में से 53 विधायक बैठक में थे मौजूद, कहा- जो नहीं आए उनसे अरविंद केजरीवाल ने टेलीफोन पर की बात