Delhi News: दिल्ली नगर निगम (MCD News) के मेयर के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के नतीजे घोषित हो गए और इसमें बीजेपी (BJP) और आप (AAP) दोनों ही पार्टी बराबरी पर हैं. अब स्थायी समिति (Standing Committee) में वर्चस्व के लिए भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली के 12 जोन में से सात में जीत हासिल करनी होगी. इनमें से 4 जोन में बीजेपी बहुमत में है और उसे तीन और जोन में जीत हांसिल करनी है.
इस बार बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सिविल लाईन्स और नरेला जोन से तय कर दिया है. स्थायी समिति में वर्चस्व का दावा बरकरार रखने के लिए निगम में पहली बार नेता और उपनेता प्रतिपक्ष भी बनाया गया है. जहां सिविल लाईन्स जोन के मुखर्जी नगर से बीजेपी ने पार्षद राजा इकबाल सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया है तो वहीं नरेला जोन के बेगमपुर वार्ड से पार्षद जय भगवान यादव को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.
सिविल और नरेला जोन पर टिकी है बीजेपी की नजर
दोनों जोन इसलिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इन दोनों जोन में चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के साथ ही स्थायी समिति के स्थायी समिति के सदस्य का चुनाव जीतकर ही बीजेपी स्थायी समिति में चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन बना पाएगी. अगर इन दोनों जोन से कुछ भी गड़बड़ी हुई तो स्थायी समिति का कब्जा बीजेपी के हाथ से छूट सकता है.
जोन से 11 सदस्य चुन कर आएंगे स्थायी समिति में
बता दें कि 18 सदस्यों वाली स्थायी समिति में दोनों ही राजनीतिक दलों के नेता अपने ज्यादा से ज्यादा सदस्य चुनकर भेजना चाहते हैं, जिससे चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के पदों पर कब्जा किया जा सके. इस समिति में नगर निगम के सदन के सभी 6 सदस्य सीधे चुनकर आये हैं. जबकि चुनाव के बाद निगम के 12 अलग-अलग जोन से एक-एक सदस्य चुनकर आएंगे. स्थायी समिति के 12 सदस्यों का चुनाव 12 जोन से होता है और उन 12 सदस्यों का चुनाव सभी 12 जोन के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के चुनाव के साथ होगा. स्थायी समिति के 18 सदस्य यानी सदन से 6 सदस्य और 12 जोन से 12 सदस्य का चुनाव होने के बाद स्थायी समिति के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव होगा.
12 में से 7 जोन में बीजेपी को करनी होगी जीत हासिल
नगर निगम में स्थायी समिति पर कब्जा करने के लिए बीजेपी को सात और सदस्यों को स्थायी समिति में जोन से जिताकर भेजना होगा. बीजेपी के पास चार जोन में पहले से ही बहुमत है. इसमें पूर्वी दिल्ली का शाहदरा साउथ, शाहदरा नार्थ, नजफगढ़ और केशवपुरम जोन है. बीजेपी को तीन और जोन को जीतना है, जिसके लिए नरेला सिविल लाइंस और सेंट्रल जोन में जीत के लिए बीजेपी उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत एल्डरमैन का सहारा लेना चाहती है, क्योंकि उनकी मदद से बहुमत न होने के बाद भी बीजेपी इन जोन में बहुमत के करीब या बहुमत में पहुंच गई है.