Delhi Politics: साउथ वेस्ट दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी में उप राज्यपाल का दौरा था. इस दौरे की मंशा वहां की समस्याओं को दिल्ली सरकार के संज्ञान में लाना था, जिसको आम आदमी पार्टी की आतिशी सरकार ने सकारात्मक रूप से लेते हुए एलजी का धन्यवाद किया. इसी के साथ आतिशी सरकार ने जल्द ही उन समस्याओं के समाधान की बात कही.


वहीं, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही आप सरकार पर निशाना साध रही हैं. इस मामले में कांग्रेस ने उपराज्यपाल के दौरे को भी 'राजनीति से प्रेरित' करार दिया है.


दिल्ली की बदहाल हालत का जिम्मेदार कौन?- कांग्रेस
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली की बदहाल हालत और परिस्थितियों पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस हालत के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार जिम्मेदार है.


देवेंद्र यादव ने कहा, "दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान हमने हर वर्ग से मिलकर उनकी समस्याओं और परेशानियों को जानने और समझने की कोशिश की. हमने पाया कि दिल्ली सरकार और बीजेपी की केंद्र सरकार के कुशासन और तानाशाही से दिल्ली की जनता पूरी तरह त्रस्त है." उन्होंने उपराज्यपाल के रंगपुरी इलाके के दौरे को दिल्ली के चुनाव से पहले 'राजनीतिक पक्षपात' करार देते हुए सवाल उठाया. वहीं, इसकी सराहना भी की और कहा कि उम्मीद है कि वे दिल्ली की समस्याओं का समाधान करने में मदद करेंगे.


देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि दिल्ली की कांग्रेस सरकार ने अपने 15 साल के शासन में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, कल्याण, पर्यावरण, ब्रिज एवं अंडर ब्रिज का निर्माण किया था. प्रदूषण मुक्त, ग्रीन शहर, सफाई व्यवस्था, आदि में दिल्ली को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था. दिल्ली के हर वर्ग को सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार देकर, महंगाई पर कुशल नियंत्रण करके लोगों के जीवन को सुगम बनाया था. वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले 11 साल में कुशासन से दिल्ली के करोड़ों लोगों के जीवन स्तर को धरातल पर लाकर खड़ा कर दिया है. दिल्ली की बदहाल हालत के लिए बीजेपी भी बराबर की जिम्मेदारी है.


बीजेपी नेता की प्रतिक्रिया
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी की आतिशी सरकार पर हमला बोला. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के एक सोशल मीडिया पोस्ट से दिल्ली सरकार का ध्यान रंगपुरा पहाड़ी सहित अन्य स्थानों पर खींचा. वहां नरकीय जीवन जीने को मजबूर झुग्गीवालों की ओर ध्यान दिलाने के बाद आज दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी में जाकर जिस तरह अपनी जिम्मेदारियों से छुटकारा पाना चाहा, यह ठीक नहीं.


यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा, '6 महीने उन्हें...'