Delhi Politics: राजधानी दिल्ली में होने जा रहे शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं और इसके लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस सजावट में शिवलिंग की कलाकृति वाले फाउंटेन का भी इस्तेमाल किया गया है, जो अब आप और एलजी के बीच के चल रही रार की एक और वजह बन गयी है. आप के विधायकों ने इसे लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर से मिल कर एलजी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में कार्रवाई की मांग की है.


एलजी के खिलाफ कार्रवाई की मांग


आप के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि, जब उन्होंने एलजी से इसे हटवाने की मांग की तो एलजी ने कहा कि आपके लिए वह शिवलिंग होगा, लेकिन हमारे लिए वह सिर्फ एक पत्थर है. पाठक ने कहा कि, हमने दिल्ली पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही एलजी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. दिल्ली पुलिस मुख्यालय में स्पेशल सीपी से मिलने पहुंचे इस डेलिगेशन में आप विधायक दुर्गेश पाठक, संजीव झा, कुलदीप कुमार, राजेश गुप्ता और प्रमिला टोकस शामिल थे.


शिवलिंग पर गिर रहे सीवर का पानी बंद हो


अक्सर बीजेपी को हिंदुत्व या हिन्दू भावना को ठेस पहुंचाने को मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों या उनके नेताओं पर हमलावर होते देखा जाता रहा है, लेकिन इस बार भाजपा पर ही हिंदुओं की धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप लगा है. आम आदमी पार्टी के विधायकों का कहना है कि फव्वारे के रूप में इस्तेमाल किये जा रहे शिवलिंग पर सीवर का पानी गिराया जा रहा है, जिसे तुरंत ही बंद करना चाहिए और सजावट के रूप में इस्तेमाल किये जा रहे शिवलिंग को तत्काल हटाना चाहिए.


एलजी ने कहा कहा? 


वहीं आप के विधायकों के इन आरोपों को बचकाना हरकत करार देते हुए एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि, पालम टेक्निकल एरिया में हनुमान चौक जंक्शन चौक के पास लगाए गए 18 फाउंटेन एक कलाकृति है शिवलिंग नहीं. वे सिर्फ शिवलिंग के आकार के हैं, जिन्हें राजस्थान के कारीगरों द्वारा बनवाया गया है. इस पर आप द्वारा किये जा रहे बवाल को लेकर उन्होंने कहा कि इस देश के हर कण-कण में भगवान हैं, लोग पेड़ों को भी राखी बांधते हैं.


उन्होंने हिंदुओं की धर्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपो को सिरे से नकारते हुए कहा कि दिल्ली को साफ और सुंदर बनाने में पिछले दो महीनों में काफी मेहनत की गई है. वहीं दिल्ली को विभिन्न कलाकृतियों से सजाया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने यक्षिणियों की कलाकृतियों को भी लगवाया है. अब क्या उसे देवियों का अपमान कहा जाएगा.



यह भी पढ़ें:  Aditya-L1 Launch: आदित्य-एल1 की सफल लॉन्चिंग ऐतिहासिक, अरविंद केजरीवाल बोले- 'देश का पहला सौर मिशन...'