Delhi Politics: मनीष सिसोदिया के ऑफिस पर पड़ा CBI का छापा, तो AAP ने साधा PM Modi पर निशाना
दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज फिर CBI मेरे दफ्तर पहुंची है, उनका स्वागत है. इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे.
CBI Raid on Manish Sisodia Office: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में जहां एक तरफ जबरदस्त ठंड पड़ रही है. वहीं दिल्ली की राजनीति का माहौल लगातार गरमाता नजर आ रहा है. मुद्दे भले ही अलग-अलग हो, लेकिन बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बीच विवाद जारी है और दोनों एक-दूसरे को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इसी कड़ी में शनिवार को जब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के ऑफिस पर सीबीआई (CBI) की रेड पड़ी, तो उन्होंने इसका ठीकरा एक बार फिर से बीजेपी के सिर पर फोड़ा गया.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर सीबीआई के रेड की जानकारी देते हुए लिखा, "आज फिर CBI मेरे दफ्तर पहुंची है, उनका स्वागत है. इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे. मेरे गांव तक में छानबीन करा ली, फिर भी मेरे खिलाफ न कुछ मिला है न मिलेगा, क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है." उन्होंने आगे लिखा, "सिर्फ ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है."
आप ने पीएम मोदी पर बोला हमला
वहीं इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बीजेपी पर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है, "मनीष सिसोदिया को दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की सजा बीजेपी दे रही है. पीएम मोदी ने सीबीआई को आम आदमी पार्टी को बदनाम करने और आप के नेताओं पर फर्जी छापे मारने का हथियार बना लिया है. छापे मार लो, मिलेगा कुछ नहीं क्योंकि उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया"
'न कुछ मिला है, और न आगे मिलेगा'
आपको बता दें की दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर दिल्ली की नई आबकारी नीति में घोटाले का आरोप बीजेपी ने लगाया था. इसके बाद से कई बार सीबीआई और ईडी की रेड उनके घर और ऑफिस पर पड़ चुकी है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाए हुए है. जहां एक तरफ बीजेपी लगातार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मिलने का दावा करती रहती है.
जनवरी में 18 से 24 के बीच मेयर चुनाव कराने का सुझाव
वहीं आप और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इन आरोपों से बेफिक्र हो कर उनका स्वागत करते हुए कहती है कि न कुछ मिला है, और न आगे ही कुछ मिलेगा, क्योंकि उन्होंने कोई गलत काम किया ही नहीं है. उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए ईमानदारी से काम किया है, जो आगे भी जारी रहेगा. इससे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एमसीडी में चल रही उठापटक पर भी विराम लगाने की गुजारिश करते हुए, मेयर चुनाव 18, 20, 21 अथवा 24 जनवरी को कराने के लिए एलजी को प्रस्ताव भेजा था.
बीजेपी पर CBI और ED के दुरुपयोग का आरोप
इसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिखा कि एमसीडी पिछली 8 महीने से बिना मेयर के काम कर रहा है. इसलिए, और देर करना ठीक नहीं है. MCD अधिकारियों ने भी 30 जनवरी को बैठक का प्रस्ताव दिल्ली सरकार के पास भेजा था. सूत्रों की मानें तो कहीं न कहीं इससे भी बीजेपी चिढ़ी हुई है. बहरहाल कारण जो भी हो, लेकिन आम आदमी पार्टी इसे बदले की राजनीति का रूप दे रही है और बीजेपी पर सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगी रही है.
ये भी पढ़ेंः Delhi: दिल्ली में अब कार ने ड्यूटी पर तैनात SI को कुचलकर मार डाला, इसी महीने होने वाले थे रिटायर