Aam Aadmi Party Meeting: आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली (Delhi) में राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है. राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में आम आदमी पार्टी के देश भर के जनप्रतिनिधियों सहित तमाम राज्यों के नेता शामिल होंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारियों पर इस बैठक में चर्चा होगी. एमसीडी (MCD) चुनाव में जीत और गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) में एंट्री के बाद आम आदमी पार्टी 2024 की तैयारी में जुट गई है.


राष्ट्रीय परिषद की बैठक सुबह दस बजे दिल्ली के कापसहेड़ा बॉर्डर के पास एक रिसॉर्ट में होगी. इस बैठक को लेकर आम आदमी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया, "आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करेंगे."



पंजाब के सीएम भगवंत मान भी होंगे शामिल
राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में आम आदमी पार्टी का आधार मजबूत करने के लिए अब तक उठाए गए कदमों पर चर्चा करेंगे और 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग राज्यों में अगले साल होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति बनाएंगे. बैठक में आम आदमी पार्टी के सभी 10 राज्यसभा सदस्य और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे.


इन मुद्दों पर भी चर्चा की उम्मीद
दिल्ली, पंजाब, गोवा और गुजरात से आप के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ-साथ पार्टी की राज्य इकाइयों के प्रमुख पदाधिकारियों को भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. वे अपने-अपने राज्यों में राजनीतिक परिदृश्य पर बात की जाएगी और पार्टी के आधार को मजबूत करने के लिए अब तक किए गए प्रयासों से परिषद को अवगत कराएंगे. आम आदमी पार्टी की इस बैठक में महंगाई, बेरोजगारी और चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी और उन पर अलग-अलग प्रस्ताव पारित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- Acid Attack Survivor: रितु के हौसले को आप भी करेंगे सलाम! एसिड अटैक के बाद दूसरों के चेहरों पर ऐसे बिखेर रही मुस्कान