Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) की लड़ाई अब राष्ट्रपति की चौखट तक पहुंच गई है. दोनों दलों के नेताओं का डेलिगेशन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) से मुलाकात करेगा. आप विधायकों को राष्ट्रपति से मिलने का समय मिल गया है. सात सितंबर को एक डेलिगेशन राष्ट्रपति से मिलेगा और 'ऑपरेशन लोटस' की शिकायत करेगा. आप लगातार ये आरोप लगा रही है कि बीजेपी उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. 


दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के विधायक आप सरकार के मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों समेत कई मुद्दों को लेकर आप सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से छह सितंबर को मुलाकात करेंगे. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि ‘आप’ सरकार ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना का भी अपमान किया है.


रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, ‘‘उपराज्यपाल के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने के अलावा, उन्हें भेजी गई फाइल पर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर भी नहीं हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद उन्हें कैबिनेट नोट भेजे गए. इन सभी अवैध गतिविधियों को देखते हुए इस सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए.’’ बिधूड़ी ने कहा कि विधायक छह सितंबर को राष्ट्रपति से मिलेंगे और ‘आप’ सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग करेंगे.


Delhi News: मिठाइयों में मिलावट करने वाले सावधान! त्योहारी सीजन में दिल्ली सरकार ने शुूरू किया ये अभियान


वहीं आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने ट्वीट करते हुए कहा, "मुझे ये जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है कि माननीय राष्ट्रपति ने आम आदमी पार्टी के डेलिगेशन को 7 सितंबर को मुलाकात करने का समय दिया है. हमने उन्हें 'ऑपरेशन लोटस' से अवगत कराने के लिए समय मांगा था जो भारत में लोकतंत्र के लिए एक गंभीर खतरा है."


Watch: ट्विन टावर गिरते हुए तो बहुत देख लिया, अब सामने आया मलबे का ऐसा वीडियो