AAP का दावा- BJP ने विधायकों को ऑफर किए 5 करोड़ रुपये, हमने ऑपरेशन लोटस का किया पर्दाफाश
AAP ने दावा किया है कि BJP ने दिल्ली में विधायकों को 5-5 करोड़ रुपये ऑफर किए हैं. सौरभ भारद्वाज ने दावा किया AAP ने ऑपरेशन लोटस का पर्दाफाश किया है.
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP)पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति में कथित घोटाले के बाद बीजेपी के निशाने पर आई AAP ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने विधायकों को 5-5 करोड़ का ऑफर दिया है. यह दावा AAP के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने एक प्रेस वार्ता में किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम लोगों ने बीजेपी के ऑपरेशन लोटस का पर्दाफाश किया.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला रही है. सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बीजेपी में आना को कहा गया और कहा गया कि आईये AAPको मुख्यमंत्री बनाएगें. AAP नेता ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के ऑपेरेशन का पहला टारगेट मनीष सिसोदिया थे.
लाल किले से इस कार्यक्रम का जिक्र नहीं करते पीएम- सौरभ भारद्वाज
AAP प्रवक्ता ने कहा- बीजेपी का अपना एक कार्यक्रम है. ऑपरेशन लोटस. यह शब्द बीजेपी ने निकाला है. राज्य विधानसभा चुनाव में अगर बीजेपी हार जाती है. तो उस राज्य सरकार को गिराने के लिए बीजेपी अपना ऑपरेशन लोटस अभियान चलाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के केन्द्रीय कार्यलय से ऑपरेशन लोटस चलता है. विधायक को खरीदा जाता है. चुनी हुई सरकार को गिराया जाता है. उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश, कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस चलाया गया.
AAP नेता ने प्रधानमंत्री के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा- प्रधानमंत्री जी 15 अगस्त को लाल किले पर जो भाषण देते हैं. वह सब चर्चा करते हैं लेकिन सबसे अहम ऑपरेशन की बात नहीं करते है. यह है 'AAPरेशन Lotus'
BJP ने दिया ये जवाब
वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मनीष सिसोदिया को लेकर AAP जो दावा कर रही है, अगर उसका कोई सबूत है तो पेश करें. उन्होंने कहा कि जब जेल जाने की बारी आ रही है तो बीजेपी याद आ रही है। अगर कोई फोन रिकॉर्डिंग है तो उसको सार्वजनिक करें. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी का कोई नेता इनको फोन नहीं करेगा. सिर्फ मुद्दा भटकाने के लिए इस तरीके की बातें कर रहे हैं.