Delhi Politics : मनीष सिसोदिया की सीबीआई में पेशी से पहले AAP नेताओं का दावा- पुलिस ने किया नजरबंद
Delhi Excise Policy Scam : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया है. आप नेताओं का कहना है उससे पहले उन्हें नजरबंद कर दिया गया है.
![Delhi Politics : मनीष सिसोदिया की सीबीआई में पेशी से पहले AAP नेताओं का दावा- पुलिस ने किया नजरबंद Delhi Politics AAP leaders claim put under house arrest by Delhi Police Manish Sisodia in Excise Policy Scam by CBI Delhi Politics : मनीष सिसोदिया की सीबीआई में पेशी से पहले AAP नेताओं का दावा- पुलिस ने किया नजरबंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/94edbf2cea670b527f2fe5cbcaca2a3a1677397822823369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को आरोप लगाया कि उसके नेताओं को 'घर में नजरबंद' किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.
सीबीआई मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर लगे बैरिकेड्स
आप नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें पुलिस ने नजरबंद कर रखा है. दिल्ली पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय की ओर जाने वाली लोधी कॉलोनी की सड़कों पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं और किसी को भी उस तरफ जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने सिसोदिया के घर और दफ्तर के बाहर भी बैरिकेड्स लगा दिए हैं और उस तरफ जाने वाले लोगों को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है. लोधी कॉलोनी में तैनात पुलिसकर्मियों ने मीडिया को भी रोक दिया.
आप ने सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए एजेंसियों की एक चाल बताया
आम आदमी पार्टी (आप) ने इसे सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए एजेंसियों की एक चाल बताया है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि केंद्र के निर्देश पर एजेंसियां सिसोदिया को गिरफ्तार करना चाहती हैं. आप विधायक आतिशी ने कहा कि बीजेपी उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है और सिसोदिया पर लगाए गए आरोप अस्पष्ट हैं. आतिशी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हमारे नेताओं को उनके घर पर रोक दिया है. हमारे नेता नजरबंद हैं. हम अपने घरों से बाहर नहीं आ सकते. दिल्ली पुलिस का केंद्र द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है.
नोटिस के अनुसार सीबीआई के समक्ष आज पेश होना है सिसोदिया को
सिसोदिया को पहले 19 फरवरी को सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने दिल्ली के बजट को अंतिम रूप देने के लिए एक सप्ताह की मोहलत मांगी थी. सीबीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और उन्हें 26 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए दूसरा नोटिस जारी किया.
ये भी पढ़ें :-Delhi News Live: मनीष सिसोदिया पहुंचे CBI दफ्तर, समन दिखा एंट्री रजिस्टर में किया हस्ताक्षर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)