Delhi Politics: आतिशी ने PWD के अफसरों से कहा- 'लिखित में इजाजत लिए बगैर न करें ये काम'
Delhi Ordinance Bill: लोक निर्माण मंत्री आतिशी ने अपने आदेश में कहा है कि मेरे संज्ञान में यह आया है कि कुछ विभाग पीडब्ल्यूडी की फाइल या तो मूल या छाया प्रति में बिना लिखित निर्देश के मांग रहे हैं.
Delhi News: संसद के दोनों सदनों से दिल्ली सेवा विधेयक (Delhi Ordinance Bill) पास होने के बावजूद दिल्ली सरकार और राजनिवास के बीच अलग-अलग मसलों पर तकरार कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. ऐसा इसलिए कि दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों को बिना लिखित अनुमति के अन्य विभागों के साथ फाइल साझा नहीं करने के निर्देश दिए हैं. उनकी ओर से यह निर्देश कुछ विभागों द्वारा बिना लिखित निर्देश के फाइल मांगने की हालिया घटनाओं के बाद जारी किया गया है.
लोक निर्माण मंत्री आतिशी ने अपने आदेश में कहा है, ‘‘यह मेरे संज्ञान में लाया गया है कि कुछ विभाग पीडब्ल्यूडी की फाइल या तो मूल या छाया प्रति में बिना लिखित निर्देश के मांग रहे हैं. यह निर्देशित किया जाता है कि कोई भी फाइल लिखित निर्देश हासिल किए बगैर किसी भी अधिकारी या विभाग (पीडब्ल्यूडी के बाहर) को नहीं दें. पीडब्लूडी विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक दूसरे विभाग विभिन्न परियोजनाओं से जुड़ी फाइल मांग रहे हैं. इसके अलावा, हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के नवीनीकरण से जुड़ी कई फाइल भी ले ली गई थीं.
LG-CM के बीच तकरार में कमी के आसार कम
इससे पहले सात अगस्त को भी दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी ने विभागीय अधिकारियों से अफसरों को साफ शब्दों में निर्देश देते हुए कहा था कि जब तक किसी भी विभागीय अधिकारी को संबंधित विभाग से जुड़े फाइल के कोई लिखित आदेश ना दिया जाए, तब तक वह फाइल किसी को न दें. बता दें कि दिल्ली सरकार और एलजी के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर खींचतान कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कई माह से एलजी और दिल्ली सरकार के बीच ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर विभागीय कामकाज के मसले पर बयानबाजी और तकरार जारी है. दिल्ली सेवा विधेयक संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद भी सत्ता के दोनों केंद्रों के बीच तनाव कम होने के आसार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance Bill: संजय सिंह का राघव चड्ढा को लेकर बड़ा दावा- 'राहुल गांधी की तरह इनकी सदस्यता...'