BJP Attacks on CM Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के शीतकालीन सत्र में बीजेपी और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में जमकर जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला है. वहीं इस समय सोशल मीडिया पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो बीते कुछ घंटों से जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह उपराज्यपाल के हस्तक्षेप पर बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. विदेश में शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का मुद्दा सदन में तीनों दिन चर्चा में रहा. इसको लेकर बीजेपी ने पलटवार करते हुए उन्हें गली के गुंडों की तरह बर्ताव करने वाला बताया है.
इसके अलावा सवाल पूछते हुए यह भी कहा है कि डीडीए की ओर से 55 बड़े प्लॉट दिए जाने के बावजूद अब तक स्कूल क्यों नहीं खोले गए? दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने एबीपी लाइव से बातचीत में सीएम केजरीवाल के बयान को लेकर बड़ा पलटवार करते हुए कहा, "एलजी पर पढ़े-लिखे मुख्यमंत्री से कोई इस तरह के टिप्पणी की उम्मीद नहीं कर सकता. सीएम केजरीवाल की तरफ से बेहद आपत्तिजनक बयान लगातार दिए जा रहे हैं. डीडीए की ओर से दिल्ली सरकार को 55 बड़े प्लॉट स्कूल खोलने के लिए दिए गए हैं, लेकिन अब तक दिल्ली सरकार वहां पर स्कूलों का उद्घाटन करने में असफल क्यों है?"
सीएम केजरीवाल की काम करने की नीयत नहीं: बीजेपी
उन्होंने आगे कहा, "सीएम केजरीवाल का काम करने की कोई नीयत और एजेंडा नहीं है. वह केवल अपने अमर्यादित कृत्य से दिल्ली की जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं और लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के इस अराजक व्यवहार को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा." दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर हमलावर रही है.
आप ने लगाया केंद्र सरकार पर फंड रोकने का आरोप
दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन ऑक्सीजन सिलेंडर, दूसरे दिन काले कपड़े और काली पगड़ी के साथ और तीसरे दिन प्रदूषित यमुना के जल के साथ विपक्ष के तौर पर बीजेपी ने सदन में आम आदमी पार्टी का विरोध किया. शीतकालीन सत्र में आम आदमी पार्टी की ओर से भी उपराज्यपाल के अनावश्यक हस्तक्षेप और केंद्र सरकार की तरफ से फंड रोके जाने का भी आरोप लगाया गया है. इन सबके बीच अभी तक दिल्ली सरकार की तरफ से शिक्षा नीति स्वास्थ्य सुविधाएं और महिला सुरक्षा को लेकर सदन में चर्चा भी की गई है.