Delhi Politics: दिल्ली (Delhi) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का 'लाई डिटेक्टर टेस्ट' (झूठ पकड़ने वाली जांच) कराने की मांग की. बीजेपी ने यह मांग संदिग्ध ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के उस दावे के बाद की है, जिसमें उसने कहा है कि उसे आम आदमी पार्टी को रिश्वत देने के लिए मजबूर किया गया था.
सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पत्रों में आरोप लगाया है कि उसने जेल में सुरक्षा और पार्टी का राज्यसभा टिकट पाने के लिए दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और आप के अन्य नेताओं को पैसे दिए थे, हालांकि आप ने चंद्रशेखर के आरोपों को खारिज कर दिया है. बीजेपी सांसद और पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व प्रमुख मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और सुकेश चंद्रशेखर का टेलीविजन पर 'लाई डिटेक्टर टेस्ट' कराने की मांग की. फिलहाल सत्येंद्र जैन प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज धनशोधन मामले में जेल में हैं.
मनोज तिवारी बोले- अरविंद केजरीवाल को देने चाहिए सवालों के जवाब
मनोज तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "सुकेश चंद्रशेखर ने पहले आप के मंत्रियों और नेताओं पर आरोप लगाए थे, लेकिन अब उसने सीधे अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है. केजरीवाल को सवालों के जवाब देने चाहिए." मनोज तिवारी ने आगे कहा, "बीजेपी अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और सुकेश चंद्रशेखर का 'लाई डिटेक्टर टेस्ट' कराने की मांग करती है, जिसका सीधा प्रसारण होना चाहिए."
गौरतलब है कि दिल्ली की मंडोली जेल में बंद चंद्रशेखर ने अपने एक पत्र में आरोप लगाया है कि वह अरविंद केजरीवाल से मिला था और उसे दक्षिणी राज्यों में पार्टी के विस्तार के लिए 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने को कहा गया था.