Delhi Politics: बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) में पिछले कई महीनों से जारी तल्खी आज और बढ़ गई. दिल्ली (Delhi) में बीजेपी ने प्रेस कॅांफ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उसने कहा है कि आम आदमी पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा बदल गया है. बीजेपी का आरोप है कि पार्टी का चेहरा कब्जा करना, लूट पाट करने का रह गया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चुनाव प्रचार करने चार्टर प्लेन से जाते हैं और नीचे उतरकर ऑटो में बैठ जाते है.


ऑटो में बैठना केजरीवाल की नौटंकी- बीजेपी


उन्होंने केजरीवाल के 'साधारण आदमी' बनने को नौटंकी करार दिया. गौरतलब है कि पिछले दिनों गुजरात दौरे पर गए केजरीवाल की ऑटो सवारी लेने पर विवाद खड़ा हो गया था. वायरल वीडियो में गुजरात पुलिस मुख्यमंत्री केजरीवाल को प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए नजर आ रही थी. केजरीवाल गुजरात सरकार की सुरक्षा लेने से इंकार करते हुए नजर आ रहे थे. गुप्ता ने शराब नीति (Liquor Policy) में केजरीवाल के लिए  कमीशन का रास्ता खोलने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि स्टिंग ऑपरेशन से स्पष्ट हो चुका है कि शराब नीति क्यों लाई गई थी.


Delhi Pollution: 10 दिन बाद से दिल्ली में लागू होगा GRAP, जानें- प्रदूषण के किस स्तर पर लगेंगी कौन सी पाबंदियां?


शराब ठेका देने में की गई नियमों की अनदेखी


शराब नीति में बढ़े हुए कमीशन का आधा फीसद हिस्सा केजरीवाल को जाना था. उन्होंने आगे कहा कि शराब की नई पॅालिसी बनाने में दुर्गेश पाठक जी का भी हाथ है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने भी आप सरकार को घेरा. उन्होंने शराब ठेका देने में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया. भाटिया ने कहा कि ठेका दिलाने में करणजीत सिंह लांबा के लिए नियमों को धत्ता बताया गया. उन्होंने करणजीत सिंह लांबा को आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार बताया. बीजेपी नेता ने कहा कि पारदर्शिता नहीं बल्कि बेईमानी है. 


AAP का बड़ा हमला, दिलीप पांडे बोले- गुजरात में बीजेपी का जनाधार जितना खोएगा, छापेमारी उतनी ही बढ़ेगी