Manoj Tiwari on Swami Prasad Maurya: राजधानी में शुक्रवार से शुरू दिल्ली प्रदेश बीजेपी (Bjp) कार्यकारिण की बैठक के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prashad Maurya) को निशाने पर लेते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आप देश और दुनिया का इतिहास उठा कर देख लीजिये, जितने राक्षस रहे हैं वे ही साधू-संतों को टारगेट करते हैं. अब सारी बात अखिलेश (Akhilesh Yadav) पर है, वे इसका कैसे साथ देते हैं.


सांसद ने कहा कि बीजेपी बहुत ही लोकतान्त्रिक पार्टी है. कार्यकारिणी की बैठक में हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendera Modi) के कार्यों को जनता तक पहुंचाने पर चर्चा की है. 


मेयर चुनाव चुनाव में जिनके पास नंबर, वे लेना नहीं चाहते जिम्मेवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में मेयर चुनाव के लिए हमारी पास नंबर नहीं है. लेकिन, जिनके पास नंबर है, वे जिम्मेदारी लेना ही नहीं चाहते. क्योंकि उन्हें पता है कि वे काम ही नहीं कर पाएंगे. सांसद ने कहा कि उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली के 53 प्रतिशत लोग प्रदूषण के कारण बीमार हैं. लोगों को खांसी आ रही है, लंग्स की प्रॉब्लम हो रही है. दिल्ली ने प्रदूषण के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. हम देख रहे हैं कि इसमें हम क्या कर सकते हैं. 


लोकसभा तो जीतेंगे ही विधानसभा के लिए भी रणनीति तैयार
इधर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में तो हम दिल्ली की सभी सीटें जीतेंगे ही, विधानसभा में भी बीजेपी ही आएगी. विधानसभा चुनाव में भी जीत के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार के झूठ बोलने के काम का भी पर्दाफाश करेंगे.


बोले अनुराग ठाकुर, अधिक से अधिक लोगों को जोड़ेंगे बीजेपी से
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे. पार्टी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने पर हमारा टारगेट होगा. इसके लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने प्रण लिया है कि जहां एक ओर संगठन का विस्तार करेंगे, वहीं दूसरी ओर बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे. 


ये भी पढ़ें: Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन के खूबसूरत मुगल गार्डन का भी बदल गया नाम, अब इस नाम से जानेगी दुनिया