Delhi Politics: बीजेपी का CM केजरीवाल पर निशाना, कहा- 'करप्शन करने का बहाना है शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजना'
बीजेपी (BJP) ने कहा है कि दिल्ली (Delhi) में प्रधानाचार्य के 755 पद, उपप्रधानाचार्य के 418 पद और सबसे ज्यादा शिक्षकों के 24,000 पद खाली हैं. इन पदों पर भर्ती करने की बजाय सरकार ड्रामा कर रही है.
![Delhi Politics: बीजेपी का CM केजरीवाल पर निशाना, कहा- 'करप्शन करने का बहाना है शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजना' Delhi Politics BJP targets CM Arvind Kejriwal and Said teachers send Finland for training is excuse for corruption ann Delhi Politics: बीजेपी का CM केजरीवाल पर निशाना, कहा- 'करप्शन करने का बहाना है शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजना'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/500bee777fd784349a7297af1419f1861673867609401367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Attacks on CM Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) से लेकर एलजी आवास तक स्कूलों के शिक्षकों को विदेश ट्रेनिंग भेजने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) पर आरोप है कि उनकी तरफ से शिक्षकों को फिनलैंड (Finland) ट्रेनिंग भेजने के प्रस्ताव को नहीं स्वीकार किया गया. इसको लेकर विधानसभा से लेकर एलजी आवास तक आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ओर से विरोध जताया गया है. इसके बाद अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम केजरीवाल इसी ट्रेनिंग के बहाने करप्शन करना चाहते हैं.
बीजेपी का कहना है कि प्रिंसिपल से लेकर शिक्षकों तक अनेक रिक्त पदों पर भर्तियां करने की बजाए, वे विदेश में ट्रेनिंग करवाने की बात कर रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा, "दिल्ली में प्रधानाचार्य के 755 पद, उपप्रधानाचार्य के 418 पद और सबसे ज्यादा शिक्षकों के 24,000 पद खाली हैं. इन सभी पदों पर जल्द से जल्द भर्ती करने की बजाय सरकार ड्रामा कर रही है. शिक्षकों को विदेश ट्रेनिंग भेजने के माध्यम से सीएम केजरीवाल करप्शन करना चाहते हैं. वह अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटने का काम कर रहे हैं."
एलजी-सीएम के बीच नहीं थम रहा विवाद
खेमचंद शर्मा ने आगे कहा, "एलजी की ओर से उसकी उपयोगिता और खर्च के बारे में अगर पूछा जा रहा है तो आप उसका जवाब देने के बदले नाटक कर रहे हैं. यह सब ड्रामेबाजी बंद करके दिल्ली की जनता के हित के लिए कुछ तो काम करिए." दिल्ली के एलजी और सीएम केजरीवाल के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान भी आप के विधायकों की ओर से दिल्ली सरकार के कामकाज में एलजी के अनावश्यक हस्तक्षेप का आरोप लगाया गया.
सीएम केजरीवाल ने एलजी पर लगाया ये आरोप
इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने एलजी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, "दिल्ली का शिक्षा मॉडल अब विश्व स्तर पर एक मिसाल बन चुका है और भविष्य की नीति को ध्यान में रखते हुए विदेश में स्कूली शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए भेजे जाने का प्रस्ताव तय किया गया था, जिसको एलजी ने अस्वीकृत कर दिया, यह बेहद दुखद है. इस मामले को लेकर आप अपना विरोध जता रही है."
ये भी पढ़ें- Delhi: '...तो मुझे तुरंत खत लिखें उपराज्यपाल', दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का LG पर निशाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)