Delhi Latest News: आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल  11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई के समन पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया है. मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि कल मनीष सिसोदिया को सीबीआई गिरफ्तार कर लेगी. सौरभ पार्टी मुख्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी होगी. मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने का एक्साइज से नहीं बल्कि गुजरात चुनाव से लेना देना है. उन्होंने कहा कि एक्साइज मामले में सीबीआई-ईडी 500 से अधिक जगहों पर छापे मार चुकी है लेकिन कुछ नहीं मिला.


'दिल्ली में 10 हजार करोड़ का आबकारी घोटाला बेबुनियाद'


सौरभ भारद्वाज ने कहा ''बीजेपी के इशारे पर जितने आप के नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा, उतना ही आम आदमी पार्टी गुजरात में मजबूत होगी.'' उन्होंने दिल्ली में 10 हजार करोड़ के आबकारी घोटाले को बेबुनियाद बताया. भारद्वाज ने कहा कि अब तक सीबीआई-ईडी कम से कम 500 अलग-अलग जगहों पर छापे मार चुकी है. अब हालत है कि छापेमारी की सूचना भी मीडिया को नहीं देते हैं. छापा मारने के बाद चुपचाप अधिकारी घर चले जाते हैं. मीडिया को क्यों नहीं जानकारी दी जाती है. 


मनीष सिसोदिया को मिले समन पर बोले सौरभ भारद्वाज


विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सहित सैकड़ों जगह पर छापा मारे गए, लेकिन 10 हजार करोड़ में से क्या मिला? छापेमारियों में पैसा, बेनामी संपत्ति सहित कुछ भी नहीं मिला. मनीष सिसोदिया के घर, गांव, बैंक लॉकर तक की तलाशी ली गई. लेकिन सीबीआई को कुछ भी नहीं मिला. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल गिरफ्तार किया जा रहा है, उसका लेना-देना एक्साइज पॉलिसी से नहीं है. उसका गुजरात चुनाव से लेना देना है.


Delhi Excise Policy: आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- 'उत्पीड़न की कार्रवाई कर रही बीजेपी'


'चुनाव प्रचार से रोकने के लिए कल CBI करेगी गिरफ्तार'


मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि गुजरात में लोग परिवर्तन चाहते हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है. ऐसे में भाजपा घबराई हुई है. उसकी घबराहट हर जगह दिख रही है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का गुजरात चुनाव प्रचार का 1 महीने का कार्यक्रम तय है. गुजरात में चुनाव प्रचार से रोकने के लिए कल मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा. आम आदमी पार्टी की तरफ से बीजेपी और केंद्र सरकार से कहना चाहता हूं कि आपको लगता है कि हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर लेंगे तो आम आदमी पार्टी का प्रचार कमजोर पड़ जाएगा. मगर आने वाला समय बताएगा कि आप जितने नेताओं को गिरफ्तार करेंगे, उतना ही आम आदमी पार्टी गुजरात के अंदर मजबूत होकर उभरेगी.