Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार (22 अक्टूबर) को सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन (Sarai Kale Khan flyover extension) के चालू होने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा​ कि हमारी सरकार तेजी से विकास कार्यों पर जोर दे रही है और हम उसे पूरा कर रहे हैं.


केजरीवाल का संबोधन


इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि, लोग मुझसे पूछते हैं कि फ्री बिजली, पानी और दवाइयों का पैसा कहां से आता है? इन्हीं फ्लाईओवर के निर्माण में पैसा बचाकर लगता है. सीएम ने कहा, ‘कई लोग मुझसे पूछते हैं कि फ्री बिजली पानी दवाइयों का पैसा कहां से आता है? इन्हीं फ्लाईओवर निर्माण में पैसा बचाकर आपके लिए लगाते हैं. दिल्ली अकेला शहर है जहां PWD ईमानदार है, नहीं तो बाकी सब जगह सब जानते हैं कि PWD मतलब भ्रष्टाचार. ये जितनी अड़चन डाल लें, स्पीड जरूर कम हो जाएगी, लेकिन आपके काम नहीं रुकने दूंगा.’


पांच टन कार्बन गैस के उत्सर्जन में आएगी कमी


बता दें दिल्ली सीएम केजरीवाल के साथ पीडीपी मंत्री आतिशी (Atishi) ने मिलकर सराय काले खान फ्लाईओवर एक्सटेंशन (Sarai Kale Khan flyover extension) का आधिकारिक रूप से दिल्लीवासियों को समर्पित कर दिया. इस फ़्लाईओवर के शुरू होने से जहां एक तरफ सराय काले खां टी-जंक्शन सिग्नल फ्री हो जाएगा, तो वहीं दूसरी तरफ इसकी शुरुआत के बाद रोजाना पांच टन कार्बन गैस के उत्सर्जन में कमी आएगी और जाम नहीं लगने की वजह से सालाना लोगों के 19 करोड़ रुपये की भी बचत होगी. मतलब इसके शुरू होने से दिल्ली में हो रहे प्रदूषण की भी कमी आएगी.


जाम से मिलेगा निजात


दरअसल, दिल्ली के यातायात के हिसाब से सराय काले खां काफी व्यस्त इलाका है, जिस कारण अक्सर यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती थी. अब इस फ्लाईओवर की शुरुआत के साथ ही सराय काले खां टी-जंक्शन न केवल सिग्नल फ्री हो गया बल्कि इससे लोगों को यहां पर लगने वाले जाम से राहत मिल जाएगी. इसके शुरू हो जाने से रिंग रोड पर ITO और यमुनापार की तरफ से आश्रम की तरफ जाना आसान हो जाएगा. लोग जाम में फंसे बिना अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. सराय काले खां में सिंगल लेन फ्लाईओवर बनाने के लिए PWD ने 6 सितंबर 2022 को इसका शिलान्यास किया था. लगभग 643 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 65.55 करोड़ रुपए खर्च का अनुमानित बजट रखा गया था, लेकिन यह काम 50 करोड़ में ही पूरा कर लिया गया.


ये भी पढ़ें: Sarai Kale Khan Flyover Extension: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन का किया उद्घाटन